भरतपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के एक्सईएन को 3.68 लाख की रिश्वत राशि के साथ पकड़ा है. एक्सईएन धर्मेंद्र कुमार, चालक संतोष कटारिया और दलाल सुरजीत को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है. एक्सईएन और दलाल के कब्जे से 3,68,700 रुपए की राशि भी बरामद की गई है. एक्सईएन ने यह रिश्वत जल जीवन मिशन के बिल पास करने के कमीशन के रूप में ली थी. फिलहाल एसीबी ने तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
एसीबी महानिदेशक (अतिरिक्त चार्ज) हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि भरतपुर एसीबी को शिकायत मिली थी कि दो-तीन दिन पहले बयान अखंड में जल जीवन मिशन के कार्यों का करीब 8 करोड़ रुपए का भुगतान ठेकेदारों को किया गया है. मंगलवार को एक्सईएन धर्मेंद्र कुमार को कमीशन के भुगतना की सूचना मिली थी. सूचना पर एसीबी भरतपुर के उपमहानिरीक्षक कालूराम रावत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के नेतृत्व में मंगलवार शाम को टीम ने शिकायत का सत्यापन करया. इसके बाद बयाना स्थित पीएचईडी कार्यालय में आकस्मिक जांच की.
जांच में परिसर में खड़ी गाड़ी में रखे एक्सईएन के बैग से 2,05,500 रुपए मिले. इसके साथ ही उसके किराए के मकान से 1 लाख रुपए, एक्सईएन के पास से 11,500 रुपए, सुरजीत दलाल के पास से 51,700 रुपए बरामद किए गए हैं. एसीबी टीम ने कुल 3,68,700 रुपए कब्जे में लिया है. एसीबी महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के नेतृत्व में एक्सईएन धर्मेंद्र, चालक संतोष, दलाल सुरजीत से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.