नदबई (भरतपुर). नेशनल हाइवे 21 पर बहुआ का नगला के (A young man died in road accident) समीप सोमवार रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक खेत पर आवारा जानवरों से फसल की रखवाली के लिए गया हुआ था. इसी दौरान नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
घटना के बाद आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नदबई सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. जहां मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. सहायक उपनिरीक्षक मुंशीलाल ने बताया कि सोमवार रात को सूचना मिली कि गांव लुलहारा निवासी सूरजभान (50) पुत्र भीम सिंह खेत पर आवारा जानवरों से फसल की रखवाली के लिए गया हुआ था. इस दौरान नेशनल हाइवे 21 पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर मृतक युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे.
नदबई में पहले भी बस की टक्कर से हुई थी मौतः जिले के नदबई क्षेत्र गांव खांगरी में ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने बस स्टैंड पर (Accident in Bharatpur) खड़े गांव के एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मारी जिससे उसकी मौत हो गई. हादसेके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़कर मौके से फरार हो गया. हादसे को देखकर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना पर पुलिस जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. सहायक उपनिरीक्षक श्रीराम ने बताया कि गांव खांगरी निवासी सतेंद्र पुत्र विजेंद्र ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कराया है.