डीग (भरतपुर). जिले के डीग थाना क्षेत्र के कासौट में मंगलवार देर रात्रि को एक व्यक्ति की कुएं में गिरने से मौत हो गई. जिसकी सूचना गांव वालों ने डीग थाना पुलिस को दी. सूचना पर डीग थाना पुलिस मय जाप्ता के साथ मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकलवाकर सीएससी डीग की मोर्चरी में रखवाया. उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
ग्रामीण चंद्रभान ने बताया कि मंगलवार रात्रि को लगभग 12 बजे कुएं में से बचाओ-बचाओ की आवाज आई. जिस पर अपने खेतों की रखवाली कर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर कुएं के पास ग्रामीण इकट्ठा हो गए. वहीं व्यक्ति के चप्पल कुएं के पास ही रखे थे.
पढ़ेंः राज्यसभा चुनावों को लेकर बढ़ गई गहलोत की धड़कन, अब अपने ही विधायकों की कर रहे बाड़ेबंदी
पुलिस के पहुंचने पर बिलाई डालकर कुएं से शव को बाहर निकलवाया गया. तब जाकर पता पड़ा कि यह शव राजन हरिजन का है. जिसके बाद घटना की सूचना राजन के परिजनों को दी गई. वहीं सूचना मिलने के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया.
पुलिस ने बताया कि मृतक के भतीजे सचिन पुत्र सुरेश ने दी गई अपनी तहरीर में बताया है कि मेरे चाचा मंगलवार की रात्रि करीब 11 बजे शराब पीकर घर पर आए थे. जिनको हमने खाना परोस दिया. तत्पश्चात सभी घर वाले सो गए, मेरे चाचा ने अत्यधिक शराब पी रखी थी और कुएं में गिर गए. जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.