भरतपुर. मथुरा गेट थाना इलाके में मंगलवार को 9 साल की बच्ची के पिता ने 68 साल के बुजुर्ग व्यक्ति के खिलाफ बच्ची से अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.
दरअसल, 9 साल की बच्ची जो की कक्षा 3 में पढ़ती है वह अपने स्कूल से पढ़कर अपने घर आ रही थी. वह तभी अपने घर के पास एक परचून की दुकान पर रुकी और दुकानदार से टॉफी लेने लगी, लेकिन दुकान मालिक ने उसे टॉफी देने के बहाने अपनी दुकान के अंदर बुला लिया. मासूम को पता नहीं था कि 68 साल का बुजुर्ग उसके साथ क्या करना चाहता है.
पढ़ें- अजमेर: सामूहिक बलात्कार की पीड़िता ने SP कार्यालय पहुंचकर लगाई सुरक्षा की गुहार
बुजुर्ग बच्ची को दुकान के अंदर ले गया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा, लेकिन जैसे ही बच्ची को असहज महसूस हुआ. तभी वह रोने लगी और वहां से भाग खड़ी हुई, और सीधे अपने घर जाकर अपने माता-पिता को सारी बात बताई. जिसके बाद बच्ची के माता-पिता बुजुर्ग के पास गए लेकिन बुजुर्ग ने बच्ची के माता-पिता को वहां से भगा दिया. जिसके बाद बच्ची के परिजन मथुरा गेट थाना पहुंचे और इस घटना को लेकर मामला दर्ज करवाया.