भरतपुर. बहुचर्चित गोपालगढ़ कांड के 4 और वांछित आरोपियों को पकड़कर भरतपुर पुलिस ने सीबीआई को सौंप दिया है. ये चारों आरोपी बीते 11 साल से फरार चल रहे थे. पुलिस को यह सफलता वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर मिली.
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कामां हिम्मत सिंह एवं सीओ नगर रोहित कुमार मीणा के सुपरविजन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान गोपालगढ़ पुलिस थाने की टीम को मुखबिर से गोपाल गढ़ कांड के वांछित अपराधियों की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी निहाल उर्फ खच्चड, निहाल उर्फ फाई, राजेंद्र सिंह और मौसम को दस्तयाब कर लिया.
पढ़ें: राहुल गांधी का गोपालगढ़ हिंसा और डेल्टा मेघवाल हत्याकांड के बाद इस तरह का तीसरा दौरा थानागाजी में
चारों वांछित आरोपियों को सीबीआई नई दिल्ली के उपनिरीक्षक देवेंद्र मीणा मय जाप्ता को सुपुर्द कर दिया. गौरतलब है कि 14 सितंबर, 2011 को भरतपुर के गोपालगढ़ कस्बे में सांप्रदायिक दंगा भड़का था. दंगे में करीब 10 लोगों की मौत हुई थी. पूरे मामले में सीबीआई ने 64 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र पेश किया था.