भरतपुर. जिले में 25 हजार के इनामी बदमाश सुरेश गुर्जर को अलवर और भरतपुर पुलिस की संयुक्त दबिश में गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार सुरेश गुर्जर नगर थाना के गांव आरसी का निवासी है, जिसके खिलाफ करीब तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
बदमाश सुरेश गुर्जर लम्बे समय से पुलिस की पकड़ से दूर था. इसके अलावा गुर्जर कई बार पुलिस पर भी हमला कर चूका था, जिसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस काफी समय से प्रयासरत थी.
यह भी पढ़े: न्यायालय के आदेशों के बाद हरकत में आया निगम-प्रशासन, शहर से हटाए अवैध ठेले
नगर सीओ सत्य प्रकाश मीणा के अनुसार डकैत सुरेश गुर्जर को पकड़ने के लिए अलवर और भरतपुर पुलिस ने संयुक्त दबिश दी थी. जिसमें भरतपुर पुलिस के कई थानों की पुलिस टीम ने भाग लिया. बाद में उसे अलवर पुलिस के हवाले कर दिया और अब अलवर पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गई है.
जानकारी के मुताबिक सुरेश गुर्जर का आतंक ज्यादा बढ़ता जा रहा था, जिससे आमजन काफी आहत था. वह आये दिन अनेकों वारदातों को अंजाम दे रहा था, जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस काफी समय से प्रयासरत थी.