भरतपुर. शहर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों ने एक व्यक्ति के घर पर पहुंचकर लाठी-डंडों से मारपीट कर दी. मामला बढ़ा तो फाइनेंस कंपनी की रिकवरी एजेंटों ने 10-15 और लोगों को भी बुला लिया. मारपीट में पीड़ित पक्ष के दो लोग और फाइनेंस कंपनी का एक व्यक्ति घायल हो गया. इतना ही नहीं फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट हवाई फायरिंग कर मौके से भाग छूटे. मामले में पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के दो लोगों को हिरासत में लिया है. जबकि घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीओ नगेंद्र कुमार ने बताया कि मथुरा गेट थाना क्षेत्र की गोपालगढ़ कॉलोनी में चरण सिंह नाम के व्यक्ति घर एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट किस्त के लिए पहुंचे. इसी दौरान कंपनी के एजेंटों ने वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया. हमले में घायल मोहन सिंह ने बताया कि फाइनेंस कंपनी वालों ने फोन कर के करीब 10-15 लोगों को बुला लिया. आरोप है कि सभी ने मिलकर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों ने हवा में दो फायर किए और मौके से भाग निकले.
पढ़ें: धौलपुर में दो पक्षों में मामूली बात पर विवाद, पथराव और फायरिंग के आरोप
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. झगड़े में पीड़ित परिवार के मोहन सिंह और अमर सिंह घायल हो गए. दोनों के सिर में भी चोट आई हैं. वहीं फाइनेंस कंपनी का एक एजेंट भी घायल हुआ है. सीओ नगेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में फाइनेंस कंपनी के दो लोगों को हिरासत में लिया है. पीड़ित परिवार की ओर से फायरिंग की भी शिकायत है. घटना की जांच की जा रही है. घायलों का आरबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है.