ETV Bharat / state

कामां में कोरोना विस्फोट, 120 नए मरीज आए पॉजिटिव - RRT team make them quarantine

कोरोना का संक्रमण दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है.गुरुवार को कामां कस्बे सहित जुरहरा कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र को मिलाकर 120 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए.

आरआरटी टीम ने दवा देकर किया क्वारेंटाइन, कामां भरतपुर समाचार, Corona in Kaman , 120 new patients came positive,  RRT team make them quarantine
कामां में 120 नए मरीज आए पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 8:25 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां उपखंड में गुरुवार को कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ. इसमें कामां कस्बे सहित जुरहरा कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र को मिलाकर 120 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. चिकित्सा विभाग की आरआरटी ने मौके पर पहुंचकर सभी को मेडिसिन देकर क्वॉरेंटाइन किया.

खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि गुरुवार को प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट में 120 व्यक्ति कोरोना संक्रमित आए हैं. जिनमें जुरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जुरहरा थाना एवं नोनेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक एक कार्मिक भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है. जिसमें कामां जुरहरा उपखंड के 104 मरीजों के अतिरिक्त 16 मरीज अन्य प्रदेश जिले के हैं. जिनमें 48 मरीज कामां कस्बा एवं 56 मरीज जुरहरा कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र के हैं.

पढ़ें: कोरोना गाइडलाइन से बचने के लिए हर शादी के 10 हजार मांगे, निगमकर्मी 6 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

मरीजों की सूची प्राप्त होने के बाद चिकित्सा विभाग की आरआरटी टीम सक्रिय हो गई है और सभी को मेडिसन उपलब्ध कराकर होम क्वॉरेंटाइन कर रही है. सावधानी बरतनी की भी अपील की जा रही है. साथ ही खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने कामा क्षेत्र के लोगों से राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए घर पर रहें और सुरक्षित रहने की अपील की गई. अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले और फेस मास्क लगाकर पूरी सावधानियां बरतते हुए घर से बाहर निकले जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.

कामां (भरतपुर). कामां उपखंड में गुरुवार को कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ. इसमें कामां कस्बे सहित जुरहरा कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र को मिलाकर 120 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. चिकित्सा विभाग की आरआरटी ने मौके पर पहुंचकर सभी को मेडिसिन देकर क्वॉरेंटाइन किया.

खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि गुरुवार को प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट में 120 व्यक्ति कोरोना संक्रमित आए हैं. जिनमें जुरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जुरहरा थाना एवं नोनेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक एक कार्मिक भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है. जिसमें कामां जुरहरा उपखंड के 104 मरीजों के अतिरिक्त 16 मरीज अन्य प्रदेश जिले के हैं. जिनमें 48 मरीज कामां कस्बा एवं 56 मरीज जुरहरा कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र के हैं.

पढ़ें: कोरोना गाइडलाइन से बचने के लिए हर शादी के 10 हजार मांगे, निगमकर्मी 6 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

मरीजों की सूची प्राप्त होने के बाद चिकित्सा विभाग की आरआरटी टीम सक्रिय हो गई है और सभी को मेडिसन उपलब्ध कराकर होम क्वॉरेंटाइन कर रही है. सावधानी बरतनी की भी अपील की जा रही है. साथ ही खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने कामा क्षेत्र के लोगों से राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए घर पर रहें और सुरक्षित रहने की अपील की गई. अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले और फेस मास्क लगाकर पूरी सावधानियां बरतते हुए घर से बाहर निकले जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.