भरतपुर. जिले में अभी तक कोई भी कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. लेकिन अब 105 लोगों को आइसोलेशन पर रखा गया है, जो भरतपुर के लिए खतरा साबित हो सकते है.
दरअसल प्रशासन ने 105 ऐसे लोगों को चिन्हित किया है, जो हाल ही में जमात कर वापस आए हैं. इनमें से 33 लोग ऐसे भी हैं, जो विगत दिनों ही दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी ए जमात में शामिल होकर भरतपुर आए है. ये सभी लोग भरतपुर जिले के अलग-अलग तहसीलों के रहने वाले हैं. इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया, सभी को चिन्हित कर आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही सभी की सैंपल जयपुर भेज दिए गए हैं.
ये पढ़ेंः मरीजों को हौसला बढ़ाने के लिए 'कोरोना वॉरियर्स' गुनगुना रहे ये जोशीला गाना, वीडियो वायरल
वहीं इसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रशासन को सूचना मिली थी कि जिले के कुछ लोग दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात से जिले में वापस आए है. इसके बाद जिले में 21 टीमें बनाई गई. जिसमें प्रशासन, मेडिकल और पुलिस को शामिल किया गया. इन टीमों ने घर-घर जाकर लोगों के बारे में मालूम किया. अब तक 105 लोगों को चिन्हित किया गया है. जो कई तबलीगी जमात के लोग है और भरतपुर जिले में रुके हुए थे. इसमें से कुछ लोग ऐसे है, जो दिल्ली जमात में होकर आए हैं.
एसपी ने बताया कि 12 लोग ऐसे है जो पहले गए थे, 9 लोग ऐसे है जो 15 तारीख के बाद गए थे. सभी लोगो को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. तीन जगह के लोगों को भरतपुर में किया है. बाकी लोगों को नगर और सीकरी में क्वॉरेंटाइन किया गया है. मेडिकल टीमों ने सभी के सैंपल लिए है और जयपुर भेज दिए गए है.