ETV Bharat / state

नागौर जैसी घटना बाड़मेर में भी दोहराई: युवक के साथ मारपीट कर गुप्तांग में डाला सरिया, दो गिरफ्तार

राजस्थान में इन दिनों बर्बरता की हदें पार होती नजर आ रही हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही नागौर में दो दलित युवकों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया था, इस घटना से लोग बाहर भी नहीं आ पाए थे कि एक ऐसा ही मामला बाड़मेर में भी देखने को मिला है, जिसमें एक युवक के साथ दो-तीन लोग मारपीट कर रहे हैं और इसके साथ ही पीड़ित के गुप्तांग में सरिया भी डालते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये मामला एक महीने पहले का है.

Barmer news, बाड़मेर की खबर
नागौर जैसी घटना बाड़मेर में भी दोहराई
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 9:04 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के नागौर में हुए दो दलित युवकों के साथ हुई मारपीट ने पूरे प्रदेश को झकझोर को रख दिया है, इससे लोग उबरे भी नहीं थे कि ऐसा ही एक मामला बाड़मेर जिले में भी देखने को मिला है. इस मामले में एक युवक पर दो-तीन युवक मिलकर रस्सी और लोहे के औजार से बुरी तरीके से हमला कर रहे है. साथ ही आरोपियों ने युवक के गुप्तांग में सरिया भी डाल दिया था.

नागौर जैसी घटना बाड़मेर में भी दोहराई

वहीं, इस मामले में पीड़ित युवक के भाई ने ग्रामीण पुलिस थाना में मारपीट और गुप्तागों में लोहे के सरिया डालने का भी मामला दर्ज कर करवाया है. ये वायरल वीडियो करीब एक माह पहले का बताया जा रहा है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद युवक पुलिस थाने गया था, लेकिन पुलिस ने पीड़ित युवक को ही थाने में बंद कर दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है.

पढ़ें- नागौर के बाद बाड़मेर में युवक के साथ अमानवीय बर्ताव, मारपीट के बाद गुप्तांग में डाली रॉड

पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार, तीन आरोपियों ने 22 साल के युवक की पिटाई की और उसके बाद गुप्तांग में लोहे की सरिया डाल दी. बताया जा रहा है कि मुस्लिम युवक पर मोबाइल चोरी करने का आरोप है. यह मामला 29 जनवरी का है और सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया है.

पीड़ित के भाई ने कहा कि मैंने सोशल साइट्स पर मेरे भाई को दो-तीन युवकों की ओर से मारपीट करने का वीडियो देखा तो अपने भाई से इस मामले की पूरी जानकारी ली. उसके बाद मैंने गुरुवार की रात को मोती सिंह, भरत सिंह और हिगलाज के खिलाफ ग्रामीण थाने में मामला दर्ज करवाया.

शिकायतकर्ता ने बताया है कि यह घटना 29 जनवरी की है और उसके भाई ने इस घटना के बारे में परिजनों को कुछ नहीं बताया था. उन्होंने कहा कि हाल ही में घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद यह मामला उनके संज्ञान में आया और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया.

वायरल वीडियो

पढ़ें- नागौर: 2 युवकों की बेरहमी से पिटाई... VIDEO वायरल

एसपी के मुताबिक एक युवक के साथ दो युवक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ, जो मेरे जानकारी में आया. पीड़ित के भाई की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया है. फिलहाल, पीड़ित से सम्पर्क करने की कोशिश की गई है, लेकिन अभी तक वो हमारे सामने नहीं आया. साथ ही पुलिस की ओर से ये भी बताया जा रहा है कि पीड़ित पुलिस के सामने अभी तक नहीं आया हैं.

बाड़मेर. राजस्थान के नागौर में हुए दो दलित युवकों के साथ हुई मारपीट ने पूरे प्रदेश को झकझोर को रख दिया है, इससे लोग उबरे भी नहीं थे कि ऐसा ही एक मामला बाड़मेर जिले में भी देखने को मिला है. इस मामले में एक युवक पर दो-तीन युवक मिलकर रस्सी और लोहे के औजार से बुरी तरीके से हमला कर रहे है. साथ ही आरोपियों ने युवक के गुप्तांग में सरिया भी डाल दिया था.

नागौर जैसी घटना बाड़मेर में भी दोहराई

वहीं, इस मामले में पीड़ित युवक के भाई ने ग्रामीण पुलिस थाना में मारपीट और गुप्तागों में लोहे के सरिया डालने का भी मामला दर्ज कर करवाया है. ये वायरल वीडियो करीब एक माह पहले का बताया जा रहा है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद युवक पुलिस थाने गया था, लेकिन पुलिस ने पीड़ित युवक को ही थाने में बंद कर दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है.

पढ़ें- नागौर के बाद बाड़मेर में युवक के साथ अमानवीय बर्ताव, मारपीट के बाद गुप्तांग में डाली रॉड

पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार, तीन आरोपियों ने 22 साल के युवक की पिटाई की और उसके बाद गुप्तांग में लोहे की सरिया डाल दी. बताया जा रहा है कि मुस्लिम युवक पर मोबाइल चोरी करने का आरोप है. यह मामला 29 जनवरी का है और सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया है.

पीड़ित के भाई ने कहा कि मैंने सोशल साइट्स पर मेरे भाई को दो-तीन युवकों की ओर से मारपीट करने का वीडियो देखा तो अपने भाई से इस मामले की पूरी जानकारी ली. उसके बाद मैंने गुरुवार की रात को मोती सिंह, भरत सिंह और हिगलाज के खिलाफ ग्रामीण थाने में मामला दर्ज करवाया.

शिकायतकर्ता ने बताया है कि यह घटना 29 जनवरी की है और उसके भाई ने इस घटना के बारे में परिजनों को कुछ नहीं बताया था. उन्होंने कहा कि हाल ही में घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद यह मामला उनके संज्ञान में आया और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया.

वायरल वीडियो

पढ़ें- नागौर: 2 युवकों की बेरहमी से पिटाई... VIDEO वायरल

एसपी के मुताबिक एक युवक के साथ दो युवक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ, जो मेरे जानकारी में आया. पीड़ित के भाई की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया है. फिलहाल, पीड़ित से सम्पर्क करने की कोशिश की गई है, लेकिन अभी तक वो हमारे सामने नहीं आया. साथ ही पुलिस की ओर से ये भी बताया जा रहा है कि पीड़ित पुलिस के सामने अभी तक नहीं आया हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.