बालोतरा (बाड़मेर). प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट रिफाइनरी में चल रहे निर्माण कार्य में कार्यरत एक मजदूर की बुधवार देर शाम मौत हो गई. जिसके बाद उसके शव को पचपदरा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां, उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.
दरअसल, पचपदरा में लगने वाली निर्माणाधीन रिफाइनरी में वीआरसी कंट्रक्शन कंपनी में कार्य करने वाले गाजियाबाद निवासी अशोक राघव की काम करने के दौरान अचानक तबियत खराब हो गई. जिसके बाद उसे रिफाइनरी से पचपदरा अस्पताल ले जाया गया. जहां, अस्पताल में इलाज करने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि अत्यधिक गर्मी और ब्रेन हेमरेज के चलते उसकी मौत हुई है. वहीं उसके साथी बता रहे हैं कि पिछले दो दिनों से उसे बुखार आ रहा था. फिलहाल मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. साथ ही उसके कोरोना जांच के लिए सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट के आने के बाद ही उसका पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
पढ़ेः ऐसे कैसे कोरोना से जितेंगे हम! वैश्विक महामारी को लेकर इस गांव में बरती जा रही है घोर लापरवाही
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के कारण 40 दिन से अधिक समय से रिफाइनरी निर्माण का काम बंद पड़ा हुआ था. लेकिन सरकार की ओर से मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू करने के बाद यहां दोबारा काम शुरू हुआ है. रिफाइनरी क्षेत्र में अलग-अलग कंपनियों में कई राज्यों के मजदूर कार्यरत हैं.