बाड़मेर. शहर के शहीद सर्किल के पास स्थित रावणा राजपूत समाज छात्रावास भवन में जिला स्तरीय महिला जागृति सम्मेलन का आयोजन किया गया. वहीं इस सम्मेलन में समाज की महिला मंडल की प्रदेशाध्यक्ष नीलू भाटी सहित बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, मातृ शक्ति सम्मेलन आयोजित करवाने और समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने सहित कई बिंदुओं पर मंथन किया गया. सम्मेलन में बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला, महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलू भाटी बतौर मुख्य अतिथि, पूर्व प्रधान केकड़ी रिंकू कंवर, प्रदेश युवा अध्यक्ष पहाड़ सिंह कुंडल, पूजा शेखावत बाड़मेर, समाज जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल, नगर अध्यक्ष देवी सिंह राठौर, जोधपुर बाड़मेर नगर परिषद के पूर्व उपसभापति चैन सिंह भाटी, परस सिंह, पवार देवी सिंह, राठौड़ भाखर सिंह, सोनड़ी नीलू परिहार बतौर विशिष्ट अतिथि, महिला जिलाध्यक्ष शर्मिला चौहान बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष मौजूद रहे.
पढ़ेंः जयपुर में जनसंख्या कानून सभा का आयोजन, 'टू चाइल्ड पॉलिसी' जल्द लागू करवाने की हुई मांग
कार्यक्रम की शुरुआत हीरो मेजर दलपत सिंह देवी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की पूजा के साथ की गई. समारोह को संबोधित करते हुए महिला जिला अध्यक्ष शर्मिला चौहान ने समाज में महिलाओं को सक्रिय भागीदारी निभाने की बात कही. रिंकू कंवर राठौड़ ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और जिला मुख्यालय पर बालिकाओं के लिए छात्रावास निर्माण के लिए समाज बंधुओं से अपील की. समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने समाज की एकता, विकास, शिक्षा समेत तमाम ज्वलंत मुद्दों पर अपने वक्तव्य दिए.