बाड़मेर. जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दंपती और 2 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना जिले के बालोतरा के मूंगड़ा रोड की है, जहां शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी और दो साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए. वहीं मोटरसाइकिल (Barmer Road Accident) पर सवार महिला और बच्चे भी सड़क पर दूर जाकर गिरे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई जा रही है. इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ और सड़क पर वाहनों की कतारें लगी हुई हैं. पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
पचपदरा थाना अधिकारी प्रदीप डागा ने बताया कि सोहन लाल पूनिया ( 32 ), धर्मपत्नी गीता ( 27 ) और बेटा गर्वित ( 2 ) (निवासी कलेवा) पचपदरा में होने वाले रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान मूंगड़ा सर्किल पर डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई. शवों को कब्जे में लेकर नाहटा अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने डंपर को भी जब्त कर लिया है.