ETV Bharat / state

बाड़मेर में पहली बार स्वैच्छिक महिला रक्तदान शिविर का आयोजन - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में महिला संगठन की ओर से स्वैच्छिक महिला रक्तदान का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं, बेटियों ने गजब का उत्साह दिखाते हुए रक्तदान किया. जिले में महिला संगठन द्वारा पहली बार आयोजित हुए इस शिविर में रक्तदान करने वाली महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

Womens Blood Donation Camp in Barmer, Organizing Blood Donation Camp in Barmer
बाड़मेर में पहली बार स्वैच्छिक महिला रक्तदान शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 5:43 PM IST

बाड़मेर. जिले में पहली बार महिला संगठन बाड़मेर की ओर से स्वैच्छिक महिला रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय अस्पताल में किया गया. जिसका अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, पीएमओ बीएल मंसूरिया और महिला संगठन की अध्यक्ष अनिता सोनी ने फीता काटकर किया. इस दौरान पप्पू कंवर, शोभा गौड़, गोमती देवी, राधा देवी, दीया सिंधी सहित संगठन से जुड़ी महिलाएं मौजूद रहे.

बाड़मेर में पहली बार स्वैच्छिक महिला रक्तदान शिविर का आयोजन

बाड़मेर में महिला संगठन की ओर से पहली बार आयोजित महिला स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की महिलाओं एवं बेटियों में गजब का उत्साह दिखा. रक्तदान करने के लिए महिलाओं की कतारें लगी देखी गईं. महिलाओं ने घर के चूल्हे चौके से निकलकर पुरुषों के आधिपत्य वाले क्षेत्र में अपनी भागीदारी दर्ज कराई है.

रक्तदान जैसे कार्यों में महिलाओं आंशिक भागीदारी रहती है. ऐसे में महिलाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को बाड़मेर में महिला संगठन की ओर से पहली बार स्वैच्छिक महिला रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में रक्तदान करने को लेकर महिलाओं और बेटियों की कता लगा कर खड़ी नजर आईं. रक्तदान करने वाली महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया.

पढ़ें- हरियाणा सीमा पर डटे राजस्थान के किसान, एक दिन के उपवास पर रामपाल जाट

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के बराबर हैं. ऐसे में केवल महिलाओं के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन कर महिलाओं को जिस तरह से जागरूक करने की पहल इस संगठन द्वारा की गई है, वह बेहद सराहनीय है. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास निरंतर जारी रखें.

संगठन की अनीता सोनी ने बताया कि संगठन से जुड़ी महिलाएं अलग-अलग समय में तो रक्तदान पिछले 2 सालों से कर रही हैं, लेकिन इस बार केवल महिलाओं के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था कि और भी महिलाओं को रक्तदान करने के प्रति जागरूक किया जाए, क्योंकि रक्तदान करने को लेकर महिलाओं में कई तरह की भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करने के उद्देश्य से महिला स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई.

बाड़मेर. जिले में पहली बार महिला संगठन बाड़मेर की ओर से स्वैच्छिक महिला रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय अस्पताल में किया गया. जिसका अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, पीएमओ बीएल मंसूरिया और महिला संगठन की अध्यक्ष अनिता सोनी ने फीता काटकर किया. इस दौरान पप्पू कंवर, शोभा गौड़, गोमती देवी, राधा देवी, दीया सिंधी सहित संगठन से जुड़ी महिलाएं मौजूद रहे.

बाड़मेर में पहली बार स्वैच्छिक महिला रक्तदान शिविर का आयोजन

बाड़मेर में महिला संगठन की ओर से पहली बार आयोजित महिला स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की महिलाओं एवं बेटियों में गजब का उत्साह दिखा. रक्तदान करने के लिए महिलाओं की कतारें लगी देखी गईं. महिलाओं ने घर के चूल्हे चौके से निकलकर पुरुषों के आधिपत्य वाले क्षेत्र में अपनी भागीदारी दर्ज कराई है.

रक्तदान जैसे कार्यों में महिलाओं आंशिक भागीदारी रहती है. ऐसे में महिलाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को बाड़मेर में महिला संगठन की ओर से पहली बार स्वैच्छिक महिला रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में रक्तदान करने को लेकर महिलाओं और बेटियों की कता लगा कर खड़ी नजर आईं. रक्तदान करने वाली महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया.

पढ़ें- हरियाणा सीमा पर डटे राजस्थान के किसान, एक दिन के उपवास पर रामपाल जाट

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के बराबर हैं. ऐसे में केवल महिलाओं के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन कर महिलाओं को जिस तरह से जागरूक करने की पहल इस संगठन द्वारा की गई है, वह बेहद सराहनीय है. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास निरंतर जारी रखें.

संगठन की अनीता सोनी ने बताया कि संगठन से जुड़ी महिलाएं अलग-अलग समय में तो रक्तदान पिछले 2 सालों से कर रही हैं, लेकिन इस बार केवल महिलाओं के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था कि और भी महिलाओं को रक्तदान करने के प्रति जागरूक किया जाए, क्योंकि रक्तदान करने को लेकर महिलाओं में कई तरह की भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करने के उद्देश्य से महिला स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.