बाड़मेर. चुनावी माहौल में अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेता एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखते है, ताकि कोई राजनीतिक नुकसान ना हो, लेकिन बाड़मेर में एक कार्यक्रम के दौरान अलग ही सियासी तस्वीर सामने आई है. बाड़मेर से कांग्रेस पार्टी के विधायक मेवाराम जैन ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पैर छू लिए. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बाड़मेर में दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचीं है. इससे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बाड़मेर में आयोजित भामाशाह तनसिंह चौहान के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन ने भी शिरकत की. इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने लोगों की भारी भीड़ के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पैर छू लिए. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.
पूर्व सीएम की गुजारिश- इसे राजनीतिक रंग ना दें : कार्यक्रम में विधायक मेवाराम ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पैर छूकर कहा- 'आपको यहां देखकर अच्छा लगा. यह एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसने हम सभी को जोड़ने का काम किया है'. वहीं, पूर्व सीएम राजे ने सभा और मीडिया को संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम को राजनीतिक रंग नहीं देने की गुजारिश की. इस कार्यक्रम में बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के विधायक और नेता मौजूद थे.
3 बार से कांग्रेस विधायक है जैन : मेवाराम जैन बाड़मेर विधानसभा सीट से लगातार तीन बार कांग्रेस पार्टी के विधायक रहे हैं. विधायक मेवाराम जैन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी करीबी माने जाते हैं. आपको बता दें कि सोमवार को शहर में भामाशाह तनसिंह चौहान के श्राद्ध कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेता और हजारों की संख्या में आम लोग शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन भी पहुंचे थे.