सिवाना (बाड़मेर). केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये ट्रेन सिवाना क्षेत्र के समदड़ी पहुंची तो ग्रामीणों और रेलवे कर्मचारियों ने चालक और गार्ड को माला पहना कर स्वागत किया.
सप्ताह में पांच दिन चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस जोधपुर और साबरमती के बीच कई छोटे स्टेशनों पर रुकेगी. जिसमें समदड़ी, मोकलसर, जालोर, बागरा, मोदरान, भीनमाल और रानीवाडा सहित कई स्टेशनों पर ठहराव के साथ आगे साबरमती तक ट्रेन जाएगी.
बता दें कि साबरमती एक्सप्रेस सप्ताह में बुधवार और रविवार को छोड़कर 5 दिन तक चलेगी. क्षेत्रवासी पिछले समय से लगातार रेल सुविधा की मांग कर रहे थे. इस ट्रेन के माध्यम से गुजरात सहित दक्षिणी भारत की यात्रा की सुविधा हो गई.
इस मौके पर समदड़ी स्टेशन अधीक्षक राजेश निगम, महेंद्र सिंह, टी टी लालाराम व श्रवण सैनी, मांगीलाल चौधरी, महेंद्र पान, देवेन्द्र बोराणा शिवसेना तहसील प्रमुख, सोहन गहलोत, सुरेश बोराणा, सुरेश पटेल, मोहनलाल, सोनरामजी, जितेंद्र प्रजापत, राजू खान, अनिल सोलंकी सहित रेलवे कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे.