बाड़मेर. राजस्थान में लड़खड़ाती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष पहले से ही गहलोत सरकार को घेरने में जुटा है. वहीं अब बाड़मेर में असामाजिक तत्वों का हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको लेकर एक बार फिर से राजस्थान में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
बाड़मेर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ असामाजिक तत्व हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. जिसमें लोग अपराधियों में कानून का खौफ नहीं होने की बात कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें. राजस्थान में मासूम भी असुरक्षित, जयपुर में बाल यौन शोषण के मामलों में 63.31 फीसदी की बढ़ोतरी
बाड़मेर जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से बाड़मेर पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. वायरल वीडियो बाड़मेर जिले की सदर थाना अंतर्गत जाखडो की ढाणी का बताया जा रहा है. जिसमें बदमाश प्रवृत्ति का एक युवा फायरिंग करते हुए दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें. ..फिर मॉब लिंचिंग...सीकर में बुजुर्ग को पत्थरों से मारकर उतारा मौत के घाट, तो अलवर में युवक की पीट-पीटकर की हत्या
इस पूरे मामले को लेकर कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्रसिंह ने कहा कि सरपंच चुनाव के दौरान जीत के बाद उनके समर्थक घर के आगे पटाखे फोड़ रहे थे. इस दौरान बदमाश प्रवृत्ति के एक युवक ने पिस्टल से दो हवाई फायर किए हैं. जिसका वीडियो वायरल हुआ है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस थाना सदर में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.