ETV Bharat / state

बाड़मेर गैंगरेप : भाई सहित रिश्तेदारों ने नाबालिग को ब्लैकमेल कर किया था दुष्कर्म...न्याय के लिए भटक रही पीड़िता - Gangrape in Barmer

बाड़मेर में एक दुष्कर्म पीड़िता बीते तीन महीने से न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है. दरअसल, नाबालिग के साथ उसी के चचेरे भाई सहित कई रिश्तेदारों ने दुष्कर्म किया था. न्याय न मिलने से आहत होकर पीड़िता ने एसपी आनंद शर्मा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.

बाड़मेर में गैंगरेप  नाबालिग से दुष्कर्म  महिला अत्याचार  बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा  Barmer SP Anand Sharma  Female torture  News of barmer  Minor misdemeanor  Gangrape in Barmer  Rajasthan news
न्याय के लिए दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 7:53 PM IST

बाड़मेर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिला अत्याचारों को लेकर गहलोत सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दूसरी ओर मामले दर्ज होने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़ितों को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. ऐसा ही मामला बाड़मेर से सामने आया है, जहां पर एक नाबालिग के साथ चचेरे भाई सहित कई रिश्तेदारों ने बारी-बारी से रेप किया और पीड़िता पिछले तीन महीने से सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर न्याय की गुहार लगा रही है.

न्याय के लिए दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता

हालांकि, पुलिस ने इस पूरे मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य की तलाश जारी है. फिलहाल, इस मामले में पीड़िता ने शुक्रवार को एसपी आनंद शर्मा से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. मामले में तीन महीने बीत जाने के बावजूद भी आरोपी खुले घूम रहे हैं. पीड़िता ने एसपी से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. पीड़िता ने अपने चचेरे भाई सहित कुछ रिश्तेदारों पर रेप करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें: बाड़मेर गैंगरेप मामला: अस्पताल से डिस्चार्ज हुई पीड़िता, 164 के बयान दर्ज

पीड़िता ने बताया कि उसकी चचेरी बहन ने अपने फोन से अपने पति से बात करवाना शुरू किया. उसके बाद धीरे-धीरे कुछ और लोगों ने भी उससे बात की. फिर उसे कहा कि उसकी कॉल रिकॉर्डिंग हो गई है. इसी बात के दबाव में पीड़िता ने अपनी असली फोटो खिंचवाई और उसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ नामजद लोगों ने बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने बताया कि धारा-164 के तहत बयान दर्ज हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: परिचित युवकों ने महिला के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी रिश्तेदार होने के चलते लगातार धमकियां दे रहे हैं और राजीनामे को भी दबाव बना रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले को लेकर बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि इस पूरे मामले में अब तक दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहींं तीन अन्य जो ट्रक चालक हैं, वे अभी तक फरार हैं. उनकी भी तलाश की जा रही है.

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार ने जांच अधिकारी बदलकर सभी आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग की है. इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा को इस पूरे मामले की जांच सौंप दी गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में बहन के शामिल होने की जानकारी भी मिली है. ऐसे में इस पूरे मामले की नए सिरे से जांच करवाकर जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बाड़मेर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिला अत्याचारों को लेकर गहलोत सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दूसरी ओर मामले दर्ज होने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़ितों को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. ऐसा ही मामला बाड़मेर से सामने आया है, जहां पर एक नाबालिग के साथ चचेरे भाई सहित कई रिश्तेदारों ने बारी-बारी से रेप किया और पीड़िता पिछले तीन महीने से सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर न्याय की गुहार लगा रही है.

न्याय के लिए दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता

हालांकि, पुलिस ने इस पूरे मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य की तलाश जारी है. फिलहाल, इस मामले में पीड़िता ने शुक्रवार को एसपी आनंद शर्मा से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. मामले में तीन महीने बीत जाने के बावजूद भी आरोपी खुले घूम रहे हैं. पीड़िता ने एसपी से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. पीड़िता ने अपने चचेरे भाई सहित कुछ रिश्तेदारों पर रेप करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें: बाड़मेर गैंगरेप मामला: अस्पताल से डिस्चार्ज हुई पीड़िता, 164 के बयान दर्ज

पीड़िता ने बताया कि उसकी चचेरी बहन ने अपने फोन से अपने पति से बात करवाना शुरू किया. उसके बाद धीरे-धीरे कुछ और लोगों ने भी उससे बात की. फिर उसे कहा कि उसकी कॉल रिकॉर्डिंग हो गई है. इसी बात के दबाव में पीड़िता ने अपनी असली फोटो खिंचवाई और उसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ नामजद लोगों ने बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने बताया कि धारा-164 के तहत बयान दर्ज हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: परिचित युवकों ने महिला के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी रिश्तेदार होने के चलते लगातार धमकियां दे रहे हैं और राजीनामे को भी दबाव बना रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले को लेकर बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि इस पूरे मामले में अब तक दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहींं तीन अन्य जो ट्रक चालक हैं, वे अभी तक फरार हैं. उनकी भी तलाश की जा रही है.

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार ने जांच अधिकारी बदलकर सभी आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग की है. इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा को इस पूरे मामले की जांच सौंप दी गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में बहन के शामिल होने की जानकारी भी मिली है. ऐसे में इस पूरे मामले की नए सिरे से जांच करवाकर जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.