बाड़मेर. देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड अपनी एक दिवसीय यात्रा पर आज राजस्थान के बाड़मेर आ रहे हैं. इस दौरान वे जिले के गुड़ामालानी में क्षेत्रीय बाजरा अनुसंधान केंद्र की आधारशिला रखेंगे. उसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा जाएंगे. वहां से उपराष्ट्रपति जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर बाड़मेर आएंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बीकानेर में मूंगफली अनुसंधान केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से दोपहर करीब 2 बजे उतरलाई हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. इसके बाद उत्तरलाई से रवाना होकर गुड़ामालानी पहुचेंगे, जहां वह भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के क्षेत्रीय बाजरा (श्रीअन्न) अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास करेंगे. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और स्थानीय बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी ने बताया कि क्षेत्रीय बाजरा अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास करने के लिए किसान पुत्र और देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बाड़मेर आएंगे. उनके हाथों से संस्थान की नींव रखी जाएगी. यह संस्थान क्षेत्र में खेती को लाभकारी बनाने और किसानों की आय में वृद्धि के लिए सहायक साबित होगा. बाजरा संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर सहित पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक मात्रा में उत्पादित किया जाता है. संस्थान के माध्यम से बाजरे की उन्नत किस्म विकसित होने के साथ किसानों को उसका उचित मूल्य भी मिलेगा.
यह रहेगा यात्रा का कार्यक्रम : जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम उपराष्ट्रपति धनखड़ आज बीकानेर से प्रस्थान कर वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से दोपहर 1ः40 बजे उतरलाई आएंगे. यहा से वह रवाना होकर 2ः15 बजे गुड़ामालानी पहुचेंगे, जहां वह भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के राष्ट्रीय बाजरा अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वह यहां से प्रस्थान कर ब्रम्हा मंदिर आसोतरा जाएगे, जहां से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.