बाड़मेर. सोमवार को जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बाड़मेर पहुंची. यहां उन्होंने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में विभागीय गतिविधियों कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.
प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणाओं को प्राथमिकता से पूर्ण करवाया जाए. इसके लिए सबंधित विभागीय अधिकारी नियमित रूप से प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ प्रगति की समीक्षा करते हुए क्रियान्विति सुनिश्चित करवाएं. प्रभारी सचिव ने कहा कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने विभाग पर बजट घोषणाओं की जानकारी ली.
यह भी पढे़ं- जयपुरः सर्विस बुकलेट के नाम पर निःशुल्क फॉर्म की व्यवस्था खत्म, अब वसूले जा रहे प्रति फॉर्म 20 रुपये
वीणा प्रधान ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी नियमित रूप से दूरदराज के विद्यालयों का निरीक्षण करें. उन्होंने शिक्षा के स्तर पर अपेक्षित सुधार लाने के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ विद्यार्थियों को दिए जाने वाले दूध की गुणवत्ता तथा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे आदेश जारी करेगी. संबंधित शिक्षक अथवा अन्य कार्मिक दूध लेते और गर्म करते समय साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें.
प्रभारी सचिव ने आवास योजना के तहत किस्त उठाने के उपरांत भी आवास का निर्माण नहीं करवाने वाले लोगों के खिलाफ नोटिस जारी करने तथा इसके उपरांत भी अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर संबंधित के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए. प्रभारी सचिव ने सामाजिक परिणाम जल्द चिकित्सा विभाग डिस्कॉम सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग रसद महिला और बाल विकास विभाग नगर परिषद यूआईटी जिला परिषद समेत अन्य विभिन्न विभागों से संबंधित गतिविधियों और विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.