बाड़मेर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पिछले 3 दिन से लगातार शहीद प्रेम सिंह सारण की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. इसी दौरान सोमवार को कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के दौरान शहीद प्रेम सिंह के गीत पर मंत्री कैलाश चौधरी ने जमकर डांस किया.
इस दौरान समर्थकों ने कैलाश चौधरी को कंधे पर बिठाकर काफी देर तक डांस करवाया. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि शहीद प्रेम सिंह सारण के नाम पर डीजे पर गाना चल रहा था. इसी दौरान दर्जनों लोग डीजे पर डांस कर रहे थे और मंत्री जी भी अपने आप को रोक नहीं पाए.
यह भी पढ़ें. केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की आवाज में सुनिए कबड्डी मैच की कमेंट्री
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के आतिथ्य में कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों, विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी लेने वाले कार्यकर्ताओं और भामाशाहों का सम्मान किया गया. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि देश की रक्षा कर अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद प्रेमसिंह सारण हमारे देश की अमूल्य धरोहर है. हमें देश के शहीदों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में ये प्रण लेना चाहिए कि हम अपने सामने आई किसी भी चुनौती का दृढ़ता से सामना करेंगे, चाहे हमें इसके लिए प्राणों की भी आहुति क्यों न देनी पड़े.
कैलाश चौधरी ने कहा कि सरकार के साथ ही हम समाज के समर्थ लोगों को भी शहीदों के परिवारजनों के कल्याण के लिए हरसंभव मदद करनी चाहिए. जिससे उन्हें कोई दिक्कत महसूस न हो. इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत शहर के ग्रामीणजन और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए हुए आमजन मौजूद रहे.