बाड़मेर. पंचायती राज चुनाव को लेकर कई दिनों से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी अपने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर, जैसलमेर के दौरे पर हैं. इस दौरान मंत्री कैलाश चौधरी विभिन्न गांव का दौरा कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जन समर्थन जुटा रहे हैं. वे चुनावी जनसभाओं को भी संबोधित कर रहे हैं.
गुरुवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी जिले के गिरा और पाटोदी क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की जनहितैषी नीतियां आज पूरे देश में केंद्र सरकार की योजनाओं के रूप में स्पष्ट है, जिनका प्रत्यक्ष लाभ प्रत्येक गांव तक पहुंच रहा है. चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है जबकि कांग्रेस भ्रामक राजनीति करके सत्ता प्राप्त करना चाहती है. देश के विकास में बाधक बनी कांग्रेस को इन पंचायतीराज चुनाव में जनता मात देने को तैयार है.
यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री बोले- जारी रहेगा MSP, किसानों ने कहा- वापस लें कानून, मंजूर नहीं संशोधन
कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सहित देश में विपक्ष के लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए किसानों को भ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के किसान सड़कों पर नहीं अपने खेतों में काम कर रहे हैं. लोग जानते हैं कि एक राज्य या मान लो डेढ़ राज्यों के किसानों को उकसाकर यह आंदोलन चलाया जा रहा है जो ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं.
यह भी पढ़ें: परनामी ने बेनीवाल पर बोला हल्ला, कहा- कल NDA छोड़ना हो तो आज छोड़ दो, आंख दिखाने और धमकाने का प्रयास ना करो
कैलाश चौधरी ने कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए काम करने में जुटी हैं, लेकिन कई नेताओं को लगता है कि इससे उनकी राजनीति बंद हो जाएगी. ऐसे में वह प्रायोजित तौर पर किसानों को भड़काने में जुटे हैं, हालांकि उनका प्रभाव एक सीमित क्षेत्र तक है और जल्द ही उनकी चाल को किसान भी समझ जाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीति और नीयत एकदम साफ है. जो वादा किया है, उसे पूरा करना हमारा लक्ष्य है.
जनसभाओं में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि वादाखिलाफी कांग्रेस की परंपरा रही है. आज प्रदेश में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी, कोरोना कुप्रबंधन सभी मुश्किलें मुंह उठाए खड़ी है और कांग्रेस सरकार आंतरिक गुटबाजी व आपसी मतभेदों में ही उलझी रही है. ये पंचायत चुनाव हमारे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है.