बालोतरा (बाड़मेर). जैसलमेर सांसद और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी दो दिन के बालोतरा दौरे पर हैं. केंद्रीय मंत्री चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा बूथ संपर्क अभियान का आगाज किया.
केंद्रीय मंत्री चौधरी ने प्रदेश भाजपा की ओर से 8 से 14 जून तक चलने वाले बूथ संपर्क अभियान का आगाज अपने संसदीय क्षेत्र के कल्याणपुर से किया. इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. बालोतरा पहुंचे केंद्रीय मंत्री चौधरी का नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन के कार्यालय में स्वागत किया गया. उसके बाद चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत की. जहां उन्होंने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार 2.0 का यह एक वर्ष चुनौतीपूर्ण रहने के साथ ही कई ऐतिहासिक फैसलों का गवाह बना हैं.
उन्होंने कहा इस एक वर्ष में धारा-370 और 35ए की समाप्ति, अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट की घोषणा, मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के कलंक से मुक्ति, नागरिक संशोधन अधिनियम जैसे फैसले लिए गए. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि चुनौतीपूर्ण इसलिए रहा क्योंकि कोरोना और अम्फान चक्रवात ने जो संकट खड़े किए उससे दुख और विपदा तो आई ही. साथ ही भारी नुकसान भी हुआ. लेकिन आज देश में एक निर्णय लेने वाली और उत्तरदायी सरकार है, जो देशवासियों के लिए फिक्रमंद है.
पढ़ें: Exclusive : एडमिशन के बाद 2 महीने के अंदर प्रमोटी छात्रों का होगा होम एग्जाम
उन्होंने बताया कि इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पार्टी कार्यकर्ता सोमवार से अगले पांच दिनों तक घर-घर जाकर प्रधानमंत्री का पत्र देंगे और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष महेश चौहान, पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, सभापति सुमित्रा जैन, अमराराम सुंदेशा, खेताराम प्रजापत सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें.