बाड़मेर. गुरुवार रात को अज्ञात जानवरों ने करीब आधा दर्जन बकरियों को अपना निवाला बनाया है. हमले में घायल बकरियों ने तड़प-तड़पकर देर रात दम तोड़ दिया. क्षेत्र में अज्ञात जानवर का बकरियों पर हमला करने से पशुपालकों में भी खौफ बना हुआ है.
शहर के रामदेव नगर में गुरुवार रात को एक ही परिवार के पशुपालकों के घरों में खूंटे से बंधी 8 बकरियों पर अज्ञात जानवर ने हमला कर दिया. हमले में 6 बकरियों की मौत हो गई. पीड़ित पशुपालकों ने बताया कि अचानक बकरियों की आवाज सुनकर परिजन बकरी के पास पहुंचे, तो वहां कई बाकरियां घायल अवस्था में थी.
यह भी पढ़ें- बाड़मेरः सिवाना विधायक का गहलोत सरकार पर हमला, कहा- किसानों को राम भरोसे छोड़ दिया
वहीं अचानक एक ही परिवार से करीब आधा दर्जन से अधिक बकरियों की मौत की खबर के बाद पशुपालकों में भय का माहौल बन गया है. आधा दर्जन बकरियों की मौत से पीड़ित परिवार को करीब 50 से 60 हजार रुपए का नुकसान हो गया.
यह भी पढ़ें- बाड़मेर: साइबर क्राइम को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों को दी ट्रेनिंग, जयपुर से आए एक्सपर्ट
पशुपालको के अनुसार मामले की सूचना वन विभाग को दी गई है, लेकिन 2 घंटे के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पदचिन्हों के आधार अज्ञात जानवर की तलाश की जा रही है.