बालोतरा (बाड़मेर). पचपदरा रिफाइनरी निर्माण क्षेत्र में अनियंत्रित टैंकर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उपचार के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में महिला की मौत के बाद परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं.
बता दें की पचपदरा रिफाइनरी निर्माण क्षेत्र में अनियंत्रित टैंकर ने बाइक को अपनी चपेट में लिया. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. रिफाइनरी क्षेत्र में हुए हादसे के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में महिला की मौत के बाद उसके शव को पचपदरा मोर्चरी में रखवाया गया.
यह भी पढे़ं. बाड़मेर का पीजी कॉलेज थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में, कल होगी मतगणना
महिला की मौत के बाद परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. जिसके बाद परिजन अपनी मांग को लेकर धरना पर बैठ गए. धरने की जानकारी पर उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सुभाषचंद्र खोजा भी पचपदरा पहुंचे. वहीं अब परिजनों से समझाइश का प्रयास किया जा रहा है.