बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए पूरे देश में फिलहाल लॉकडाउन जारी है. इस दौरान लोगों से अपने घरों में ही रहने को कहा गया है. वहीं बेवजह बाहर घूम रहे लोगों से शहर में तैनात पुलिस मुस्तैदी से पूछताछ करती नजर आ रही है.
शहर में अलग-अलग पॉइंट पर पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है. जो 24 घंटे तैनात रहकर अपनी सेवाओं को पूरा कर रहे हैं. शहर के अंदर प्रवेश करने वाले हर जगह पर 5 से 10 जगह पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. जो लॉकडाउन की स्थिति में किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने और आने से मना कर रहे हैं.
पढ़ें: COVID-19: राजस्थान में कोरोना से पहली मौत, भीलवाड़ा का रहने वाला था वृद्ध
पुलिस जवान अपनी जान को दांव पर लगाकर लोगों की जान को बचाने में जुटे हैं. लेकिन लोग अब तक जागरुक नहीं हो पाए हैं. लॉकडाउन की स्थिति में पुलिस अब सख्त हो चुकी है. लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उनके चालान भी काटे जा रहे हैं. पुलिस के जवान हर आने-जाने वाले वाहन की जांच करते नजर आ रहे है.