बाड़मेर. जिले में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आए दिन चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने से हिचक नहीं रहे हैं. ताजा मामला रविवार का है, जहां शहर के एक बंद पड़े मकान को अपना निशाना बनाते हुए मकान के दरवाजों के ताले तोड़कर करीबन 6 से 7 किलो चांदी के बर्तन और सिक्के को पार कर दिया. स्थानीय लोगों के ने घटना की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी.
दरअसल बाड़मेर शहर में बीते कुछ दिनों से लगातार रात के समय चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसी ही घटना रविवार को सामने आई जहां पर शहर के कल्याणपुर इलाके में एक बंद पड़ा मकान को अपना निशाना बनाया. बता दें घर के मालिक गुजरात में रहते हैं.
रिश्तेदार ओम प्रकाश चतुर्भुज ने बताया कि यह मकान मेरे ताऊजी का है. मेरे ताऊ जी का परिवार गुजरात के आणंद में रहता हैं. उनके घर में पानी की मोटर खराब हो गई थी जिस को ठीक करवाने के लिए उन्होंने बोला था. जिसके बाद में यहां पहुंचा तो देखा कि ताले टूटे हुए थे. जिसकी जानकारी फोन पर उन्हें दी.
पढ़ें- बाड़मेरः दुष्कर्म से गर्भवती साली को भगा ले गया जीजा, नाबालिग पूणे से दस्तयाब
उन्होंने बताया कि घर में कीमती सामान रखा हुआ है. जिसके बाद देखा गया तो 6 से 7 किलो चांदी के बर्तन और सिक्के गायब थे. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. साथ ही रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.