सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना-बालोतरा मुख्य सड़क मार्ग के कुसीप गांव की सीमा के पास कार में आए नकाबपोश बदमाशों ने स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाकर गाड़ी में बैठे दो लोगों को रिवाल्वर की नोक पर गाड़ी से बाहर उतार कर उनके ऊपर फायर कर दिया और उनके मोबाइल सहित स्कॉर्पियो गाड़ी लूट कर फरार हो गए.
वहीं, घायल अरुण शर्मा निवासी जयपुर ने बताया कि वह और उनके साथ एक अन्य व्यक्ति स्कॉर्पियो में सवार होकर जालोर से बालोतरा की ओर जा रहे थे. वहीं पीछे से आ रही एक स्कोडा कार ने उनको रुकवा लिया. जिसमें से उतरे नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें गाड़ी से उतार कर उनके मोबाइल छीन लिए. साथ ही उनके पैर पर फायर कर दिया.
पढ़ें- स्काउट शिविर में खेलते समय गिरकर चोटिल हुआ छात्र, हाथ में फ्रैक्चर
जानकारी के अनुसार घटना के बाद घायल को सिवाना अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है. जिसके बाद घटना की सूचना पर सिवाना पुलिस लूट की वारदात को लेकर जांच कर रही है.