बालोतरा (बाड़मेर). जिले के उपखंड क्षेत्र के डीआरजे कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. बता दें कि गुरुवार को महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के तहत प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया, जिसको लेकर छात्र संगठनों में उत्साह का माहौल नजर आया. बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जुलूस निकालकर महाविद्यालय पहुंचे, जहां कॉलेज प्रशासन के समक्ष नामांकन पेश किया.
वहीं छात्रसंघ चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी न हो, इसको लिए सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था. सुरक्षा को लेकर पुलिस की टीम महाविद्यालय परिसर में गश्ती कर रही है. वहीं छात्रसंघ चुनाव लिंगदोह कमेटी के नियमों के तहत करवाए जाएंगे. पुलिस की ओर से चुनाव शांतिपूर्वक हो इसके लिए महाविद्यालय में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव 2019: अलवर के 17 कॉलेजों में 27 अगस्त को होंगे चुनाव
डीआरजे कन्या राजकीय महाविद्यालय से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अध्यक्ष पद के लिए मैना चौधरी और एनएसयूआई से भावना लखारा ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया. वहीं उपाध्यक्ष पद पर जयंती जाटोल और विमला चौधरी, महासचिव पद पर सोनल दवे और प्रेमलता प्रजापत तथा संयुक्त सचिव पद पर प्रियंका राजपुरोहित और दिव्या माली ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया.
महाविद्यालय में प्रत्याशी अपने पांच समर्थकों के साथ ही अंदर जा सकते थे, लेकिन कॉलेज के मुख्य गेट पर छात्र संगठनों के बाहरी लोगों का जमावड़ा कॉलेज प्रशासन की पोल खोलता नजर आया. वहीं कॉलेज के मुख्य द्वार पर छात्र प्रत्याशियों के पोस्टर लगे हुए हैं, जो लिंगदोह कमेटी की अवहेलना को दिखा रहे थे.