बाड़मेर. प्रदेश में लगातार कोविड-19 के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है. इसके बावजूद भी लोग हैं कि कोविड-19 की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं. कई लोग सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना को हल्के में ले रहे हैं. जिसे देखते हुए बाड़मेर प्रशासन अब लोगों के साथ सख्ती से पेश आएगा.
बाड़मेर में बिगड़ रहे हालात...
बाड़मेर से बालोतरा सब्जी मंडी से निकले कोरोना पॉजिटिव मरीज की वजह से दिन-ब-दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं. वहीं, शादियों का सीजन भी शुरू हो रहा है. इस बात को लेकर पुलिस गंभीर हो गई है और शादियों में ज्यादा भीड़ भाड़ इकट्ठा करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से निपटने की तैयारी कर ली है.
इन हालातों में भी बीते दिनों बालोतरा में एक शादी में 200 लोगों की मौजूदगी में समारोह का आयोजन किया गया. हालांकि, शादी तो निपट गई, लेकिन पुलिस ने उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, जिले में 29 और 30 को बंपर शादियों के सीजन होने वाले हैं. ऐसे में अब पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया है.
जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने आदेश जारी किए हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि शादी समारोह में 50 से अधिक लोग एकत्रित ना हो अन्यथा पुलिस उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी.
29 और 30 जून को है शदियों का शुभ मुहूर्त...
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि 29 और 30 जून को शादियों का बंपर सीजन शुरू हो रहा है. ऐसे में लोगों से अपील है कि शादी समारोह में किसी बड़े प्रकार के आयोजन पर प्रतिबंध है और 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते हैं. इसके अलावा टेंट, हलवाई, डीजे वालों को भी पाबंद किया गया है. इसके बावजूद भी अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.
पढ़ें- कोरोना के नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई
इसके साथ ही शर्मा ने ये भी कहा कि सभी थानों के कॉन्स्टेबल को निर्देशित किया गया है कि वो अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली शादियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करें. लोगों से अपील करें कि शादी में 50 से अधिक लोग एकत्रित ना हो. इसके बावजूद भी उस शादी में लोगों की ज्यादा भीड़ होती है तो पुलिस उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करेगी.