बाड़मेर. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास अपनी एक दिवसीय यात्रा पर रविवार रात्रि को बाड़मेर पहुंचे. बाड़मेर पहुंचने पर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने उनकी अगवानी की. वहीं सोमवार सुबह उन्होंने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं को जांचा.
इसके बाद उन्होंने कोतवाली और सदर पुलिस थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उनके बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपालकृष्ण व्यास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि आज भी बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिला अस्पताल का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा है.
यह भी पढ़ें. बचे हैं सिर्फ 10 हजार टीके, कैसे होगा टीकाकरण महोत्सव सफल...जानें जमीनी हकीकत
दोपहर को लेंगे सर्किट हाउस में बैठक
जीके व्यास ने कहा कि वहां की व्यवस्थाएं अच्छी है और उसके बाद कोतवाली और सदर थाना का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा है. थाना में साफ-सफाई और अच्छी व्यवस्थाएं हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भी यहां का अच्छा काम कर रहा है. थोड़ी बहुत कमियां सब जगह होती है. ऐसे में मुझे जो कमियां नजर आई उन्हें दूर करने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. बता दें कि राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास दोपहर को सर्किट हाउस में जनसुनवाई करने के साथ ही जिले के अधिकारियों की बैठक लेंगे.