बाड़मेर. पंचायती राज चुनाव को लेकर राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान जारी है. गांव की सरकार चुनने को लेकर लोगों में बेहद उत्साह नजर आ रहा है, लेकिन मतदान की गति धीमी होने के कारण मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं.
दरअसल पोलिंग बूथ के बाहर मतदान की धीमी गति के चलते मतदाताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मतदाताओं की मानें तो मतदान की रफ्तार बेहद धीमी गति से चल रही है. जिसके चलते उन्हें घंटों से लाइन में ही खड़े हुए हैं.
यह भी पढे़ं- गांवा री सरकार : सिणधरी में 30 ग्राम पंचायतों और पायल कला में 17 ग्राम पंचायतों पर मतदान
ग्रामीणों नेअनुसार इस समस्या से उन्होंने अधिकारियों को भी अवगत करवाया है, लेकिन फिर भी कोई उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है. बता दें कि इस बार पंचायत चुनाव में पहली बार ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है.