सिवाना (बाड़मेर). जिले में कोराना के कहर से इतने महीनों अछूता रहा सिवाना कस्बा अब इसकी चपेट में आ गया है. कस्बे में बीते दो दिनों में आई कोरोना जांच रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 3 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिन्हें चिकित्सकों की निगरानी में होम आइसोलेट किया गया है.
सिवाना चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. शिवदत्त बोड़ा ने बताया कि सिवाना कस्बे में अब तक तीन नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सरकारी गाइडलाइन के अनुसार कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही चिकित्सा विभाग की टीमों की ओर से मरीजों के घर पहुंचकर स्कैनिंग और स्वास्थ्य जांच की जा रही है. वहीं क्षेत्र के हरमलपुरा के दो कोरोना मरीजों को शनिवार को समदड़ी कस्बे के कोविड-19 केयर सेंटर भेजा गया है.
पढ़ें- झुंझुनूः सूरजगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, शनिवार को सामने आया 1 केस
110 लोगों की हुई कोराना सैंपलिंग..
जिलेभर में लगातार बढ़ रहे कोराना के ग्राफ को देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट नजर आ रहा है. वहीं शनिवार को सिवाना कस्बे के अंबेडकर राजकीय छात्रावास में 110 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग ली गई.
राजस्थान में कोरोना अपडेट...
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को प्रदेश से 574 नए पॉजिटिव मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23748 हो गई हैं. वहीं बीते 24 घंटों में छह मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और कुल मौत का आंकड़ा 503 हो गया है.