बाड़मेर. जिले के राजकीय अस्पताल में निजी कंपनी में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड और हेल्पर को पिछले 6 महीनों से वेतन नहीं मिला है. जिसकी वजह से उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं होली का पर्व भी आ गया है. जिसके चलते उन्होंने शनिवार को जिला कलेक्टर अंशदीप को ज्ञापन सौंपकर उनका बकाया भुगतान जल्द दिलवाने की मांग की है.
सिक्योरिटी गार्ड्स ने बताया कि उन्हें पिछले 6 महीनों से भुगतान नहीं हुआ है. जबकि वे अपनी ड्यूटी बखूबी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दीपावली भी पैसों के अभाव में गुजरी और अब होली का पर्व भी आ गया है. अगर आज हमें पैसे नहीं मिले तो होली का पर्व भी यूं ही मनाना पड़ेगा.
पढ़ें: कांकाणी हिरण शिकार मामला: पेश नहीं हुए सलमान खान, कारण दिया- फिल्म की शूटिंग में व्यस्त
गार्ड्स ने बताया कि इस समस्या के चलते उन्होंने दिवाली के समय भी ज्ञापन दिया है. उस समय भी किसी को 5 हजार, तो किसी को 6 हजार ही दिया. लेकिन पूरा पैसा तब भी नहीं आया था. हर बार आगे की तारीख देकर उन्हें टाला जा रहा है. जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर इस बार भी मांग पूरी नहीं होती है तो होली भी सूनी जाएगी.