ETV Bharat / state

ISI से संबंध होने की आशंका के चलते तस्कर के बेटे से पूछताछ में जुटी सुरक्षा एजेंसियां - FAKE currency and heroin smuggling

पाकिस्तान से संपर्क रखने वाले तस्कर खट्टू खान के बेटे से अब सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुटी हुई हैं. आशंका जताई जा रही है कि उसका पाकिस्तान की ISI से संपर्क हो सकता है. पूर्व में खट्टू खान नकली नोट और हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था.

Security agencies inquiry,  FAKE currency and heroin smuggling
बाड़मेर में तस्कर के बेटे से पूछताछ कर रही सुरक्षा एजेंसियां
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 4:19 PM IST

बाड़मेर. जिले में कुछ दिन पहले ही बाड़मेर पुलिस सहित खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने नकली नोटों के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया था. जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही थी. इन तस्करों से लाखों रुपए के नकली नोट और हेरोइन बरामद हुई थी. अब इस मामले में एक पुराने तस्कर खट्टू खान के बेटे से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.

तस्कर के बेटे से पूछताछ

राजस्थान में पाकिस्तान से लगती पश्चिमी सीमा पर पुराने तस्कर पूरी तरह से वापस सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. इस पूरे मामले में पुलिस ने नकली नोटों की पूरी चेन का पर्दाफाश करते हुए सबसे पहले पुराने तस्कर खट्टू खान को गिरफ्तार किया था. जिससे लगातार पूछताछ की गई और कुछ अन्य लोगों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया. लेकिन एटीएस और एसओजी को इस बात का अंदेशा था कि यह लोग नकली नोटों और हेरोइन के साथ ही आईएसआई के लिए भी काम कर कर सकते हैं, लिहाजा लगातार पूछताछ की जा रही थी.

पढ़ें- RDX और हथियार के मामले में 10 लोगों को आजीवन कारावास की सजा, 11 साल बाद आया फैसला

पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाला खट्टू खान कई बार पाकिस्तान जा चुका है. इस पूरे मामले में उस वक्त पुलिस ने यह साफ कर दिया था कि लगातार पूछताछ की जाएगी. अब बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि खट्टू खान के बेटे मुस्ताक को खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के कहने पर गिरफ्तार किया गया है.

जिससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसके पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी से क्या ताल्लुक हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई इसी तरीके से पुराने तस्करों के माध्यम से भारत की सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां जुटाने की कोशिश कर रहा था.

बाड़मेर. जिले में कुछ दिन पहले ही बाड़मेर पुलिस सहित खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने नकली नोटों के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया था. जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही थी. इन तस्करों से लाखों रुपए के नकली नोट और हेरोइन बरामद हुई थी. अब इस मामले में एक पुराने तस्कर खट्टू खान के बेटे से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.

तस्कर के बेटे से पूछताछ

राजस्थान में पाकिस्तान से लगती पश्चिमी सीमा पर पुराने तस्कर पूरी तरह से वापस सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. इस पूरे मामले में पुलिस ने नकली नोटों की पूरी चेन का पर्दाफाश करते हुए सबसे पहले पुराने तस्कर खट्टू खान को गिरफ्तार किया था. जिससे लगातार पूछताछ की गई और कुछ अन्य लोगों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया. लेकिन एटीएस और एसओजी को इस बात का अंदेशा था कि यह लोग नकली नोटों और हेरोइन के साथ ही आईएसआई के लिए भी काम कर कर सकते हैं, लिहाजा लगातार पूछताछ की जा रही थी.

पढ़ें- RDX और हथियार के मामले में 10 लोगों को आजीवन कारावास की सजा, 11 साल बाद आया फैसला

पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाला खट्टू खान कई बार पाकिस्तान जा चुका है. इस पूरे मामले में उस वक्त पुलिस ने यह साफ कर दिया था कि लगातार पूछताछ की जाएगी. अब बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि खट्टू खान के बेटे मुस्ताक को खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के कहने पर गिरफ्तार किया गया है.

जिससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसके पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी से क्या ताल्लुक हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई इसी तरीके से पुराने तस्करों के माध्यम से भारत की सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां जुटाने की कोशिश कर रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.