बाड़मेर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता के लिए रन फॉर वन दौड़ का आयोजन जिला मुख्यालय पर रविवार सुबह इंद्रा सर्किल से एक विवेकानंद सर्किल तक किया गया. इस दौड़ में भाग लेने वाले लोगों को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से एक प्रमाण पत्र एवं पौधा वितरित किया गया.
न्यायिक मजिस्ट्रेट वमिता सिंह ने बताया कि रन फोर वन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार करना है. उनके मुताबिक मौजूदा समय में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई दिनों दिन बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है. जिससे कई दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं. ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए एक आदमी एक पेड़ का संदेश देते हुए पौधा लगाने प्रेरित करने के उद्देश्य से रन फॉर वन दौड़ का आयोजन किया गया.
रन फोर वन दौड़ में जिला और पुलिस प्रशासन न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी गण, बीएसएफ, नर्स, एनसीसी, स्काउट, नगर परिषद, वन विभाग समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी और कर्मचारी विभिन्न विद्यालयों की और छात्रावास के विद्यार्थी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे.