बाड़मेर. सोनी टीवी के पॉपुलर शो इंडियन आइडल (Indian Idol) में महिलाओं के लिए आने वाले खास एपिसोड में बाड़मेर की डाॅ. रूमा देवी (Ruma Devi) को अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. यह एपिसोड 10 अप्रैल को सोनी टीवी पर प्रसारित होगा.
पढ़ें- महिला दिवस विशेष: महज 8वीं पास रूमादेवी ने 22 हजार महिलाओं को दिया रोजगार, जानिए कैसे?
बता दें फिल्म सिटी, मुंबई में बुधवार को शूट हुए इस एपिसोड में रूमा देवी (Ruma Devi) ने पश्चिम बंगाल से आई प्रतिभागी अरूणिता कांजीवाल का समर्थन किया. फैशन डिजाइनर रूमा देवी बाड़मेर की 4 महिला दस्तकारों को भी अपने साथ इंडियन आइडल (Indian Idol) के फ्लोर पर लेकर आई. यह एपिसोड 10 अप्रैल को सोनी टीवी पर प्रसारित होगा.
शो में 7 प्रतिभागियों ने अपनी संगीत साधना का प्रदर्शन किया. पश्चिम बंगाल की अरुणिता ने रूमा देवी की फरमाइश पर राजस्थानी बोरला पहन 'मैं हूं खुशरंग हीना' गाना गाकर सेट पर खूब तालियां बटोरी. इंडियन आइडल (Indian Idol) के तीनों जज अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया ने रूमा देवी (Ruma Devi) की सराहना करते हुए उनके ओर से महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर चर्चा की.
इस दौरान अनु मलिक ने कहा कि रूमा देवी (Ruma Devi) देश-भर की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं. उन्होंने ग्रामीण दस्तकार महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का बहुत ही सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि इनका इंडियन आइडल (Indian Idol) के सेट पर आना गौरव की बात है.
बता दें, रूमा देवी और उनकी ग्रामीण विकास और चेतना संस्थान ने पूरे विश्व में देश राजस्थान में बाड़मेर का नाम गर्व से ऊंचा किया है. रूमा देवी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों से नारी शक्ति अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी है. वे विश्व की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी हावर्ड यूनिवर्सिटी में भी अपना वक्तव्य दे चुकी हैं.