ETV Bharat / state

कमलेश प्रजापत एनकाउंटर : न्यायिक जांच शुरू हो गई है, दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई- हरीश चौधरी

चर्चित कमलेश प्रजापत एनकाउंटर का वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले को लेकर सियासत तेज है. वहीं इस मामले पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा है कि इस मामले की न्यायिक जांच शुरू हो गई है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

statement by Harish Chaudhary, Kamlesh Prajapat encounter
कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में हरीश चौधरी का बयान
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 7:07 AM IST

बाड़मेर. चर्चित कमलेश प्रजापत एनकाउंटर का वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले को लेकर सियासत गरमायी हुई है. बायतू से विधायक और प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच शुरू हो गई है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में हरीश चौधरी का बयान

दरअसल कुछ दिन पहले तस्कर कमलेश प्रजापत का पुलिस द्वारा एनकाउंटर किया गया था. मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने शव उठाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने मध्यस्थता कर परिजनों और समाज के लोगों को मामले की जांच करवाकर उचित कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. जिसके बाद परिजनों ने शव उठा लिया था.

वहीं उसके बाद एनकाउंटर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद इस एनकाउंटर मामले में सियासी उबाल भी आ रहा है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए सीबीआई की मांग की है. इस पर मंत्री हरीश चौधरी ने कहा एनकाउंटर के मामले में न्यायिक जांच सबसे बड़ी जांच है. कमलेश प्रजापत एनकाउंटर की न्यायिक जांच शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि इस जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- राजस्थानः सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कमलेश प्रजापत का एनकाउंटर वीडियो

बता दें कि पाली के सांडेराव थाना अधिकारी पर गाड़ी चढ़ाने के मामले के आरोपी तस्कर कमलेश प्रजापत के बाड़मेर होने की सूचना पर 22 अप्रैल की रात को बाड़मेर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए कमलेश प्रजापत के घर पर दबिश दी. पुलिस के अनुसार इस दौरान कमलेश प्रजापत गाड़ी लेकर अपने घर का गेट तोड़कर फरार हो रहा था. इस दौरान पुलिस के हेड कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ा दी और आत्मरक्षा में पुलिस ने फायरिंग की थी. जिसमें तस्कर कमलेश प्रजापत की मौत हो गई थी. वहीं हेड कांस्टेबल भी इस दौरान घायल हो गया था. जिसका राजकीय अस्पताल में उपचार करवाया गया.

एनकाउंटर पर उठे सवाल

एनकाउंटर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है. भाजपा के नेता भी इस मामले में सीबीआई की जांच की मांग कर रहे हैं, जबकि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में न्यायिक जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक चरम पर है.

बाड़मेर. चर्चित कमलेश प्रजापत एनकाउंटर का वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले को लेकर सियासत गरमायी हुई है. बायतू से विधायक और प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच शुरू हो गई है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में हरीश चौधरी का बयान

दरअसल कुछ दिन पहले तस्कर कमलेश प्रजापत का पुलिस द्वारा एनकाउंटर किया गया था. मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने शव उठाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने मध्यस्थता कर परिजनों और समाज के लोगों को मामले की जांच करवाकर उचित कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. जिसके बाद परिजनों ने शव उठा लिया था.

वहीं उसके बाद एनकाउंटर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद इस एनकाउंटर मामले में सियासी उबाल भी आ रहा है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए सीबीआई की मांग की है. इस पर मंत्री हरीश चौधरी ने कहा एनकाउंटर के मामले में न्यायिक जांच सबसे बड़ी जांच है. कमलेश प्रजापत एनकाउंटर की न्यायिक जांच शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि इस जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- राजस्थानः सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कमलेश प्रजापत का एनकाउंटर वीडियो

बता दें कि पाली के सांडेराव थाना अधिकारी पर गाड़ी चढ़ाने के मामले के आरोपी तस्कर कमलेश प्रजापत के बाड़मेर होने की सूचना पर 22 अप्रैल की रात को बाड़मेर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए कमलेश प्रजापत के घर पर दबिश दी. पुलिस के अनुसार इस दौरान कमलेश प्रजापत गाड़ी लेकर अपने घर का गेट तोड़कर फरार हो रहा था. इस दौरान पुलिस के हेड कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ा दी और आत्मरक्षा में पुलिस ने फायरिंग की थी. जिसमें तस्कर कमलेश प्रजापत की मौत हो गई थी. वहीं हेड कांस्टेबल भी इस दौरान घायल हो गया था. जिसका राजकीय अस्पताल में उपचार करवाया गया.

एनकाउंटर पर उठे सवाल

एनकाउंटर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है. भाजपा के नेता भी इस मामले में सीबीआई की जांच की मांग कर रहे हैं, जबकि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में न्यायिक जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक चरम पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.