ETV Bharat / state

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा - Barmer Corona Case

बाड़मेर के बायतु में सोमवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बाटाडू और गिड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रतेऊ, परेऊ पीएससी केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने खांसी जुकाम के लक्षण वाले मरीजों को मेडिकल किट का प्रॉपर वितरण सुनिश्चित करने और पंचायत स्तरीय कोर कमेटी से रोजाना सूचना प्राप्त करने के निर्देश दिए.

राजस्थान कोरोना केस,  अस्पतालों का निरीक्षण, Revenue Minister Harish Chaudhary
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों का किया निरीक्षण
author img

By

Published : May 3, 2021, 8:11 PM IST

बायतु (बाड़मेर). जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी लगातार ग्रास रूट के जरिये हालातों को जान रहे हैं. सोमवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बाटाडू और गिड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रतेऊ, परेऊ पीएससी केंद्रों का जायजा लेकर चिकित्सा प्रभारियों से आईएलआई अथवा खांसी जुकाम के लक्षण वाले मरीजों को मेडिकल किट का प्रॉपर वितरण सुनिश्चित करने और पंचायत स्तरीय कोर कमेटी से रोजाना सूचना प्राप्त करने के निर्देश दिए.

बाटाडू सीएससी में बीते तीन दिन से आरटीपीसी आर सैम्पलिंग बन्द थी. जिसको लेकर मरीजों ने राजस्व मंत्री के समक्ष शिकायत रखने पर तुरन्त राजस्व मंत्री चौधरी ने करवाई की. वहीं टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वालों के मनमर्जी रवैये से नाराज ग्रामीणों ने राजस्व मंत्री को अवगत करवाया जिसको लेकर चौधरी ने व्यवस्थाएं सुधारने की हिदायत दी.

इसके बाद राजस्व मंत्री ने गिड़ा तहसील मुख्यालय पर विभागीय अधिकारियों के साथ बिंदु वार विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने सघन मुहिम के जरिए घर घर सर्वेक्षण कर आई एल आई एवं सन्दिग्ध रोगियों की सैम्पलिंग करने, मेडिकल किट वितरण और होम क्वारेंटाइन की कड़ाई से पालना के निर्देश दिए.

कोरोना के इस मुश्किल समय में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने और कोरोना रोगियों के इलाज में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बीते एक हफ्ते से जिले और अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय दिखाई दे रहे है. वे लगातार चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए. लोगों को बताए कि शुरुआती लक्षण दिखने पर ही जांच कराए, क्योकि ग्रामीण कोरोना की गम्भीर अवस्था होने पर अस्पतालों की तरफ दौड़ते हैं.

पढ़ें- देश के सर्वाधिक संक्रमण वाले 5 राज्यों में राजस्थान शामिल, 2 लाख पहुंचा एक्टिव केस

उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' में पंजीयन की अंतिम तारीख 31 मई है. इस योजना के तहत प्रदेश के हर परिवार को बेहतर निःशुल्क इलाज के लिए 5 लाख रु तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है. साथ ही विभिन्न बीमारियों के लिए 1576 पैकेज और प्रोसिजर्स उपलब्ध है.

चौधरी ने आमजन से की है कि अगर अब तक आपने इस योजना में पंजीयन नहीं करवाया है तो जल्द से जल्द अपना पंजीयन अवश्य करवाएं और विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएं. इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने लोगो से कोरोना गाइडलाइन की सख्ताई से पालना करने का आह्वान किया. इस दौरान कोविड स्थिति में नियुक्त अधिकारी विवेक व्यास, तहसीलदार शिवजी राम बावरी, पूर्व उप प्रधान बायतु टिकमा राम लेगा, ब्लॉक सीएमचओ शिव राम प्रजापत समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

बायतु (बाड़मेर). जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी लगातार ग्रास रूट के जरिये हालातों को जान रहे हैं. सोमवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बाटाडू और गिड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रतेऊ, परेऊ पीएससी केंद्रों का जायजा लेकर चिकित्सा प्रभारियों से आईएलआई अथवा खांसी जुकाम के लक्षण वाले मरीजों को मेडिकल किट का प्रॉपर वितरण सुनिश्चित करने और पंचायत स्तरीय कोर कमेटी से रोजाना सूचना प्राप्त करने के निर्देश दिए.

बाटाडू सीएससी में बीते तीन दिन से आरटीपीसी आर सैम्पलिंग बन्द थी. जिसको लेकर मरीजों ने राजस्व मंत्री के समक्ष शिकायत रखने पर तुरन्त राजस्व मंत्री चौधरी ने करवाई की. वहीं टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वालों के मनमर्जी रवैये से नाराज ग्रामीणों ने राजस्व मंत्री को अवगत करवाया जिसको लेकर चौधरी ने व्यवस्थाएं सुधारने की हिदायत दी.

इसके बाद राजस्व मंत्री ने गिड़ा तहसील मुख्यालय पर विभागीय अधिकारियों के साथ बिंदु वार विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने सघन मुहिम के जरिए घर घर सर्वेक्षण कर आई एल आई एवं सन्दिग्ध रोगियों की सैम्पलिंग करने, मेडिकल किट वितरण और होम क्वारेंटाइन की कड़ाई से पालना के निर्देश दिए.

कोरोना के इस मुश्किल समय में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने और कोरोना रोगियों के इलाज में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बीते एक हफ्ते से जिले और अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय दिखाई दे रहे है. वे लगातार चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए. लोगों को बताए कि शुरुआती लक्षण दिखने पर ही जांच कराए, क्योकि ग्रामीण कोरोना की गम्भीर अवस्था होने पर अस्पतालों की तरफ दौड़ते हैं.

पढ़ें- देश के सर्वाधिक संक्रमण वाले 5 राज्यों में राजस्थान शामिल, 2 लाख पहुंचा एक्टिव केस

उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' में पंजीयन की अंतिम तारीख 31 मई है. इस योजना के तहत प्रदेश के हर परिवार को बेहतर निःशुल्क इलाज के लिए 5 लाख रु तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है. साथ ही विभिन्न बीमारियों के लिए 1576 पैकेज और प्रोसिजर्स उपलब्ध है.

चौधरी ने आमजन से की है कि अगर अब तक आपने इस योजना में पंजीयन नहीं करवाया है तो जल्द से जल्द अपना पंजीयन अवश्य करवाएं और विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएं. इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने लोगो से कोरोना गाइडलाइन की सख्ताई से पालना करने का आह्वान किया. इस दौरान कोविड स्थिति में नियुक्त अधिकारी विवेक व्यास, तहसीलदार शिवजी राम बावरी, पूर्व उप प्रधान बायतु टिकमा राम लेगा, ब्लॉक सीएमचओ शिव राम प्रजापत समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.