ETV Bharat / state

किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता, आमजन को मिले जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ : चौधरी - राजस्व मंत्री हरीश चौधरी

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतु विधानसभा क्षेत्र में अपने एक सप्ताह के कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार को जोगासर और हेमजी का तला में किसान संवाद कार्यक्रम किया.

farmer interaction program in barmer, Revenue Minister Harish Chaudhary
किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता...
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 10:48 PM IST

बायतु (बाड़मेर). राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतु विधानसभा क्षेत्र में अपने एक सप्ताह के कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार को जोगासर और हेमजी का तला में किसान संवाद कार्यक्रम किया. उन्होंने किसानों की समस्याओं को नजदीकी से जाना और जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों, मांगों पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतु विधानसभा क्षेत्र में किसान संवाद कार्यक्रम किया...

हेमजी का तला में आयोजित जन सुनवाई में ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में भोजनशाला के पास एक सार्वजनिक भवन की आवश्यकता जताई. जिस पर राजस्व मंत्री ने आश्वासन दिया. सगरमोनीयों गोदारों की ढाणी में पेयजल समस्या के समाधान की मांग पर चौधरी ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए. उन्होने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर बंद केरलीपुरा विद्यालय को शुरू कर दिया गया है. हेमजी का तला ग्राम पंचायत को नई ग्राम पंचायत व चार नए राजस्व गांव बनाने पर ग्रामीणों ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का आभार जताया.

पढ़ें: MiG-21 Crashed: सूरतगढ़ में IAF का मिग 21 एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश, पायलट सुरक्षित

अंतिम छोर तक जलापूर्ति प्राथमिकता

जन सुनवाई के दौरान राजस्व मंत्री ने कहा कि पेयजल कि गंभीर समस्या को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. योजनानुसार प्रत्येक परिवार को जल पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक कर स्कीम के तहत ग्राम सभा बुलाकर किसी भी परिवार को पेयजल से वंचित नहीं रखा जाएगा. इस दौरान रावों की बस्ती, स्वामियों की ढाणी, देवासियों की ढाणी, भोमोणी व सारणों की ढाणी, खीचडों की ढाणी को पेयजल स्कीम से जोड़ने की मांग ग्रामीणों ने रखी. जिस पर राजस्व मंत्री चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया. इस दौरान ग्रामीणों ने जसदेर, राव सोनाराम नगर, आदूनगर में आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने, बेरोजगार युवाओं को रिफाइनरी में रोजगार दिलाने के लिए प्राथमिकता की बात कही.

बायतु (बाड़मेर). राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतु विधानसभा क्षेत्र में अपने एक सप्ताह के कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार को जोगासर और हेमजी का तला में किसान संवाद कार्यक्रम किया. उन्होंने किसानों की समस्याओं को नजदीकी से जाना और जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों, मांगों पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतु विधानसभा क्षेत्र में किसान संवाद कार्यक्रम किया...

हेमजी का तला में आयोजित जन सुनवाई में ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में भोजनशाला के पास एक सार्वजनिक भवन की आवश्यकता जताई. जिस पर राजस्व मंत्री ने आश्वासन दिया. सगरमोनीयों गोदारों की ढाणी में पेयजल समस्या के समाधान की मांग पर चौधरी ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए. उन्होने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर बंद केरलीपुरा विद्यालय को शुरू कर दिया गया है. हेमजी का तला ग्राम पंचायत को नई ग्राम पंचायत व चार नए राजस्व गांव बनाने पर ग्रामीणों ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का आभार जताया.

पढ़ें: MiG-21 Crashed: सूरतगढ़ में IAF का मिग 21 एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश, पायलट सुरक्षित

अंतिम छोर तक जलापूर्ति प्राथमिकता

जन सुनवाई के दौरान राजस्व मंत्री ने कहा कि पेयजल कि गंभीर समस्या को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. योजनानुसार प्रत्येक परिवार को जल पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक कर स्कीम के तहत ग्राम सभा बुलाकर किसी भी परिवार को पेयजल से वंचित नहीं रखा जाएगा. इस दौरान रावों की बस्ती, स्वामियों की ढाणी, देवासियों की ढाणी, भोमोणी व सारणों की ढाणी, खीचडों की ढाणी को पेयजल स्कीम से जोड़ने की मांग ग्रामीणों ने रखी. जिस पर राजस्व मंत्री चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया. इस दौरान ग्रामीणों ने जसदेर, राव सोनाराम नगर, आदूनगर में आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने, बेरोजगार युवाओं को रिफाइनरी में रोजगार दिलाने के लिए प्राथमिकता की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.