बाड़मेर. कोरोना महामारी की दूसरी लहर में तेजी से संक्रमण फैल रहा है. अस्पतालों में जितनी व्यवस्थाएं की जा रही हैं, वह कम ही पड़ रहीं हैं. ऐसे में शुक्रवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने विधायक मेवाराम जैन के साथ बाड़मेर के मेडिकल अस्पताल का दौरा किया और व्यवस्थाएं देखीं. इस दौरान राजस्व मंत्री और विधायक ने चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की और अस्पतालों में बेड, मरीजों का उपचार, ऑक्सीजन एवं दवाओं की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके आसेरी वह पीएमओ डॉ. बीएल मसुरिया ने अस्पताल में बढ़ाए गए बेड, बालिका छात्रावास में की गई व्यवस्था, ऑक्सीजन की उपलब्धता और चिकित्सा उपकरणों की जानकारी दी. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है स्थितियां काफी चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर चिकित्सकीय सुविधाओं को बढ़ाने में जुटे हुए हैं लेकिन संक्रमितओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऑक्सीजन और इंजेक्शन के अलावा तीसरी हमारी सबसे बड़ी चुनौती है वह है कि मरीजों के मुकाबले डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की भी कमी होने लगी है.
पढ़ें: पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर की अपील- बचाव ही कोरोना से रक्षा का उपाय है
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि देश में सबसे अच्छी व्यवस्थाएं जहां हो रही हैं, उनमें एक जिला बाड़मेर भी है. हम लोगों की बेहतर व्यवस्था के बावजूद जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या सामने आ रही है और गंभीर रोगी बड़ी तादाद में बढ़ रहे हैं, यह हम सबके सामने बड़ी चुनौती है. यहां आज तक स्थिति ठीक है. यहां की मेडिकल प्रशासन की टीम बेहतरीन काम कर रही है. आज इस संदर्भ में बैठक ली है कि किस तरह और बेहतर काम करें. उन्होंने कहा कि अभी तक हालात कंट्रोल में है और कोई चिंता की स्थिति नजर नहीं आ रही है लेकिन जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है, आगे समस्या हो सकती है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश को 140 मेट्रिक टन ऑक्सीजन केंद्र की तरफ से अलॉट हुआ है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद केंद्र में प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री प्रशासनिक अधिकारियों तक से बात कर रहे हैं ताकि अतिरिक्त ऑक्सीजन मिल जाए पर यह निर्णय केंद्र सरकार को करना है. राजस्व मंत्री ने कहा कि मेरा भी केंद्र से निवेदन है कि मानवीय दृष्टिकोण रखें और जिस तादाद में राजस्थान के अंदर मरीज हैं उसके अनुपात में ऑक्सीजन दी जाए. इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने भी ऑक्सीजन आपूर्ति बेड बढ़ाए जाने और इंजेक्शन की व्यवस्था को लेकर चर्चा की.