ETV Bharat / state

राजस्व मंत्री ने गर्मी को देखते हुए जलापूर्ति के विशेष इंतजाम करने के दिए निर्देश - Revenue Minister Harish Chaudhary

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को सिणधरी पंचायत समिति में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भीषण गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत और पेयजल आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिए.

barmer news, rajasthan news, hindi news
राजस्व मंत्री ने जलापूर्ति के विशेष इंतजाम करने के दिए निर्देश
author img

By

Published : May 26, 2020, 7:40 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को सिणधरी पंचायत समिति के सणपा व बायतू विधानसभा में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना से आमजन का बचाव करने के लिए जमीनी स्तर पर सामूहिक जिम्मेदारी निभाते हुए जनता को जागरूक करने का आह्वान किया. राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि कोरोना की अभी तक कोई दवा नहीं है. ऐसे में बचाव ही उपचार है.

साथ ही राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को भीषण गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत और पेयजल आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिए. उन्होंने पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि बायतू विधानसभा क्षेत्र के नोसर, बोड़वा, भोजासर, सेवनियाला समेत अन्य गांवों में पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने जलदाय विभाग की पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए आमजन को पीने का पानी समय पर उपलब्ध हो, इसके लिए आगे आकर काम करने के निर्देश दिए.

राजस्व मंत्री चौधरी ने बायतु के नोसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित बैठक में विद्युत, पानी, सार्वजनिक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बात की. उन्होंने सिणधरी पंचायत समिति के सणपा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पानी-बिजली और नहरी पानी की आपूर्ति की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान बायतू उपखंड अधिकारी विवेक व्यास, सिणधरी उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़, तहसीलदार ममता लहुआ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

जलापूर्ति बाधित नहीं हो, टैंकरों से जलापूर्ति करें

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ग्रामीण इलाकों में गर्मी के मौसम के दौरान जलापूर्ति के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में जलापूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन गांवों में पेयजल की समस्या है, वहां टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाए.

यह भी पढ़ें- हाल-ए-मौसम: Sevier heat wave की चपेट में चूरू, दिन का पारा 47 डिग्री के पार


खाद्य सुरक्षा योजना के जरिए आमजन को राहत प्रदान करें

राजस्व मंत्री चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न स्थितियों को ध्यान में रखते हुए गेहूं का आवंटन कर खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित गरीबों को राहत प्रदान की जाए. उन्होंने प्रदेश में प्रवासी मजदूरों एवं लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए विशेष श्रेणी के परिवारों के चिन्हीकरण के कार्य में तेजी लाकर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए.

बालोतरा (बाड़मेर). राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को सिणधरी पंचायत समिति के सणपा व बायतू विधानसभा में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना से आमजन का बचाव करने के लिए जमीनी स्तर पर सामूहिक जिम्मेदारी निभाते हुए जनता को जागरूक करने का आह्वान किया. राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि कोरोना की अभी तक कोई दवा नहीं है. ऐसे में बचाव ही उपचार है.

साथ ही राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को भीषण गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत और पेयजल आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिए. उन्होंने पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि बायतू विधानसभा क्षेत्र के नोसर, बोड़वा, भोजासर, सेवनियाला समेत अन्य गांवों में पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने जलदाय विभाग की पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए आमजन को पीने का पानी समय पर उपलब्ध हो, इसके लिए आगे आकर काम करने के निर्देश दिए.

राजस्व मंत्री चौधरी ने बायतु के नोसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित बैठक में विद्युत, पानी, सार्वजनिक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बात की. उन्होंने सिणधरी पंचायत समिति के सणपा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पानी-बिजली और नहरी पानी की आपूर्ति की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान बायतू उपखंड अधिकारी विवेक व्यास, सिणधरी उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़, तहसीलदार ममता लहुआ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

जलापूर्ति बाधित नहीं हो, टैंकरों से जलापूर्ति करें

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ग्रामीण इलाकों में गर्मी के मौसम के दौरान जलापूर्ति के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में जलापूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन गांवों में पेयजल की समस्या है, वहां टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाए.

यह भी पढ़ें- हाल-ए-मौसम: Sevier heat wave की चपेट में चूरू, दिन का पारा 47 डिग्री के पार


खाद्य सुरक्षा योजना के जरिए आमजन को राहत प्रदान करें

राजस्व मंत्री चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न स्थितियों को ध्यान में रखते हुए गेहूं का आवंटन कर खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित गरीबों को राहत प्रदान की जाए. उन्होंने प्रदेश में प्रवासी मजदूरों एवं लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए विशेष श्रेणी के परिवारों के चिन्हीकरण के कार्य में तेजी लाकर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.