चौहटन (बाड़मेर). 71 वां गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम रविवार को कस्बे सहित समूचे ग्रामीण क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. चौहटन उपखंड स्तर पर आयोजित सार्वजनिक समारोह में एसीएम रामजीराम कलबी ने ध्वजारोहण किया. सार्वजनिक कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की ओर से पीटी और परेड का प्रदर्शन किया गया. साथ ही दर्जनों देशभक्ति पूर्ण रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई. वहीं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 29 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में एसीएम रामजीराम ने अपने संबोधन में भारतीय गणतंत्र के मौके पर नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों का भान करवाते हुए आजादी के संघर्ष की गाथा और बलिदान के बूते देश ही आजादी की कहानी को ताजा किया गया. साथ ही कहा कि देश को आजादी दिलाने में उस दौर के हर नागरिक ने अपना योगदान दिया था.
पढ़ेंः जांबाज जवान : बाइक पर दिखाए हैरतअंगेज करतब, सबको रोमांचित किया
रामजीराम ने बताया कि इस आजादी और लोकतांत्रिक व्यवस्था को अक्षुण रखने लिए अब आज के हर नागरिक की भी जिम्मेदारी है. कस्बे में मुख्य समारोह के अलावा राजकीय और गैर राजकीय कार्यालयों पर भी तिरंगा फहराया गया. साथ ही शिक्षण संस्थाओं में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी जोश, उत्साह और उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया.