बायतु (बाड़मेर). राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को पाटोदी के चम्पाबेरी, मुकुनपुरा, रिछोली, खारापार और बायतु पनजी के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने किसानों से मिलकर संवाद किया और राष्ट्रव्यापी किसान आंदोलन में किसानों का साथ देने की बात कही.
राजस्व मंत्री चौधरी ने किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के प्रति संवेदनशील है तथा किसानों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होनें नवीन कृर्षि बिलों के संबंध में किसानों से वार्ता की और किसान आंदोलन को मजबूत करने की बात कही. उन्होने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ है.
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि किसान आन्दोलन का समर्थन कर किसानों को उनका हक दिलाना हमारी जिम्मेदारी है. जनसम्पर्क के जरिए क्षेत्र के किसानों की समस्याओं से अवगत होकर किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार पर जमकर बरसे सचिन पायलट, कहा- किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं
उन्होनें राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के राज्य सरकार के संकल्प के अनुरूप किए गए कार्यो से किसानों को अवगत कराया तथा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने की बात कही. इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने किसानों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया.