ETV Bharat / state

सीमावर्ती इलाके बाड़मेर से 4 संदिग्ध डिटेन, जयपुर में सुरक्षा एजेंसियां करेंगी पूछताछ

राजस्थान इंटेलिजेंस टीम ने बाड़मेर में कार्रवाई करते हुए चार संदिग्धों को डिटेन (4 suspects Detained in Barmer) किया है.

Rajasthan Police intelligence Team
बाड़मेर से 4 संदिग्ध डिटेन
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 9:02 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान इंटेलिजेंस पुलिस की टीम ने सीमावर्ती बाड़मेर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार संदिग्ध लोगों को डिटेन किया है. इस कार्रवाई को जयपुर से आई विशेष टीम ने अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि इन संदिग्धों पर गोपनीय सूचनाएं आईएसआई को भेजने का आरोप है.

सूत्रों ने बताया कि राजस्थान की सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला था कि बाड़मेर से गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भेजी जा रही है. इसे गंभीरता से लेते हुए जयपुर की विशेष टीम मंगलवार को बाड़मेर पहुंची. जयपुर से आई टीम ने दो दिन जिले के सीमावर्ती क्षेत्र चौहटन, शिव तथा इसके आसपास के इलाके में कार्रवाई की. पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्थानों से चार लोगों को डिटेन किया है.

ये भी पढ़ें. भीलवाड़ा और पाली से ISI के दो स्थानीय एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्तान भेज रहे थे सूचनाएं

सूत्रों ने बताया कि चारों संदिग्धों को पकड़कर जयपुर लाया गया है. जयपुर में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां चारों संदिग्धों से पूछताछ करेगी. सूत्रों ने यह भी बताया कि जिले के शिव क्षेत्र से पकड़ा गया एक संदिग्ध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि संदिग्ध पाकिस्तान को गोपनीय सूचनाएं भेज रहा था. बता दें कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बाड़मेर सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां से पहले भी संदिग्ध जासूसी के मामले में पकड़े जा चुके हैं.

भीलवाड़ा और पाली से ISI के दो एजेंट गिरफ्तार : राजस्थान इंटेलिजेंस की टीम ने इससे पहले पिछले वर्ष अगस्त के महीने में भीलवाड़ा और पाली से आईएसआई के दो एजेंटों को गिरफ्तार किया था. दोनों एजेंट पाकिस्तान में सूचनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से भेजते थे.

बाड़मेर. राजस्थान इंटेलिजेंस पुलिस की टीम ने सीमावर्ती बाड़मेर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार संदिग्ध लोगों को डिटेन किया है. इस कार्रवाई को जयपुर से आई विशेष टीम ने अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि इन संदिग्धों पर गोपनीय सूचनाएं आईएसआई को भेजने का आरोप है.

सूत्रों ने बताया कि राजस्थान की सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला था कि बाड़मेर से गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भेजी जा रही है. इसे गंभीरता से लेते हुए जयपुर की विशेष टीम मंगलवार को बाड़मेर पहुंची. जयपुर से आई टीम ने दो दिन जिले के सीमावर्ती क्षेत्र चौहटन, शिव तथा इसके आसपास के इलाके में कार्रवाई की. पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्थानों से चार लोगों को डिटेन किया है.

ये भी पढ़ें. भीलवाड़ा और पाली से ISI के दो स्थानीय एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्तान भेज रहे थे सूचनाएं

सूत्रों ने बताया कि चारों संदिग्धों को पकड़कर जयपुर लाया गया है. जयपुर में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां चारों संदिग्धों से पूछताछ करेगी. सूत्रों ने यह भी बताया कि जिले के शिव क्षेत्र से पकड़ा गया एक संदिग्ध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि संदिग्ध पाकिस्तान को गोपनीय सूचनाएं भेज रहा था. बता दें कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बाड़मेर सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां से पहले भी संदिग्ध जासूसी के मामले में पकड़े जा चुके हैं.

भीलवाड़ा और पाली से ISI के दो एजेंट गिरफ्तार : राजस्थान इंटेलिजेंस की टीम ने इससे पहले पिछले वर्ष अगस्त के महीने में भीलवाड़ा और पाली से आईएसआई के दो एजेंटों को गिरफ्तार किया था. दोनों एजेंट पाकिस्तान में सूचनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से भेजते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.