बाड़मेर. जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने एक प्रेमी युगल को सुरक्षा प्रदान की है. प्रेमी युगल को पुलिस सुरक्षा में उनके गांव में भेज दिया है. प्रेमी युगल ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. एसपी के सामने प्रेमी युगल पेश हुए थे. प्रेमी युगल का कहना है कि उन्हें अपने परिवार से जान का खतरा है. लिहाजा कड़ी सुरक्षा के बीच गांव में भेजा जाए. जिसके बाद बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कमांडो के साथ ही वज्र गाड़ी में प्रेमी युगल को गांव में भेजने के इंतजाम किए.
पढ़ें- पेट्रोल-डीजल GST के दायरे में आए तो क्या पड़ेगा राजस्थान पर असर, यहां समझिये पूरा गणित
जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के ओगाला निवासी पूजा और धोरीमन्ना खारी निवासी श्रवण ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ विवाह कर लिया. इसके चलते पूजा के घर वालों ने 3 जुलाई को उसकी शादी जोधपुर निवासी पंकज से करवा दी. इस दौरान पूजा के ससुराल वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी जोधपुर थाने में दर्ज करवाई.
इस मामले में नया मोड़ तब आया जब पूजा और श्रवण शादी करने के बाद बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के पास पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई. दोनों ने एसपी के समक्ष शादी के कागजात भी पेश किए. बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि श्रवण और पूजा अपनी सुरक्षा को लेकर मेरे पास आए थे. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को गांव में भेज दिया गया है. संबंधित पुलिस थाने को भी सुरक्षा के आदेश दिए गए हैं.