बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में बुधवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार मजदूरी करके अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान कुडला गांव के पास आगे चल रहे ट्रैक्टर में जा घुसे, जिससे यह हादसा हुआ है.
दरअसल, रीको थाना इलाके के कुडला गांव के समीप बाड़मेर से सिणधरी की तरफ जा रहे मोटरसाइकिल सवार आगे चल रहे ट्रैक्टर में जा घुसे, जिससे बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अचेत अवस्था में पड़े तीनों मोटरसाइकिल सवारों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
पढे़ं : Road Accident in Alwar : असंतुलित होकर कई बार पलटी कार, एक युवक की मौत...दूसरा घायल
हादसे की सूचना मिलने पर बाड़मेर उपाधीक्षक आनंद सिंह राजपुरोहित जिला अस्पताल पहुंचे. बाड़मेर उपाधीक्षक आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कुडला गांव के पास मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हुई है. हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. सभी को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतकों की पहचान कर हादसे की जानकारी उनके परिजनों को दी गई है.
मजदूरी करके लौटे रहे थे गांव : बताया जा रहा है कि मातासर भुरटिया गांव निवासी अन्नाराम (30), बकताराम (30) और मोटाराम (28) बाड़मेर में मजदूरी करके मोटरसाइकिल से वापस गांव लौट रहे थे. इसी दौरान कुडला गांव के पास आगे चल रहे एक ट्रैक्टर में घुस गए. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो. फिलहाल, पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है.