बाड़मेर. भारत विकास परिषद वीर दुर्गादास राठौड़ शाखा की ओर से संस्कार प्रकल्प के तहत भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय महेश्वरी भवन में किया गया. शाखा स्तरीय प्रतियोगिता में 15 अलग-अलग विद्यालयों के 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया. जिसमें कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर अंतरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़मेर और महेश पब्लिक स्कूल बाड़मेर द्वितीय स्थान पर रहे.
समारोह के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि बाड़मेर रावत त्रिभुवन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि गौरवपूर्ण अतीत से आत्म गौरव का भाव तथा प्रगतिशील वर्तमान से प्राप्त आत्मविश्वास हमें उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करने में सहायक होता है. इसी दौरान प्रकल्प प्रमुख दिलीप तिवारी ने प्रतियोगिता परिवेदन एवं नियमों से अवगत करवाया.
पढ़ेंः बाड़मेर: पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने ली क्राइम बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बता दें कि प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए. वहीं भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. वहीं प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर जसवंत राज और हरीश सुथार ने श्रेष्ठ निर्णय लिया.