ETV Bharat / state

बालोतरा नगर परिषद का 9 करोड़ का प्रस्तावित घाटा, खाते में जमा 11 करोड़ से होगी भरपाई - Balotra Municipal Council

बालोतरा नगर परिषद सभागार में हुई बजट बैठक में 8 करोड़ 96 लाख रुपये घाटे का बजट पेश किया गया. ऐसे में खाते में जमा 11 करोड़ से भरपाई की जाएगी. हालांकि नगर परिषद ने भूमि नीलामी, नियमन और पट्टे सहित अन्य स्रोतों से आय करने का बजट में हवाला दिया है.

Barmer News, बालोतरा नगर परिषद
बालोतरा नगर परिषद सभागार में हुई बजट बैठक
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 2:10 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). नगर परिषद सभागार में नवगठित बोर्ड की बजट बैठक में 8 करोड़ 96 लाख रुपये घाटे का बजट पेश किया गया. नगर परिषद बालोतरा के पास वर्तमान में 11 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध है, ऐसे में करीब 9 करोड़ रुपये की भरपाई नुकसान के मद में होने के बाद महज दो करोड़ ही बैलेंस रह पाएगा. बता दें कि कमेटियों को लेकर डीएलबी से आदेश नहीं आने पर इस बार वित्तीय कमेटी की बजाय आयुक्त ने बजट पेश किया. बजट को सदन की सर्वसम्मति से पारित किया गया.

बालोतरा नगर परिषद सभागार में हुई बजट बैठक

वहीं, वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रस्तावित आय 14690.29 लाख रुपये है, जबकि व्यय 15586.45 लाख रुपये है. ऐसे में 896.16 लाख रुपये आय के अनुपात में अधिक व्यय होंगे. नगर परिषद बालोतरा के पास वर्तमान में 11 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध है. इस तरह करीब 9 करोड़ रुपए की भरपाई नुकसान के मद में होने के बाद महज 2 करोड़ ही बैलेंस रह पाएगा.

पढ़ें: 700 सालों में पहली बार तिलवाड़ा पशु मेला कोरोना वायरस के चलते निरस्त

हालांकि नगर परिषद ने भूमि नीलामी, नियमन और पट्टे सहित अन्य स्रोतों से आय करने का बजट में हवाला दिया है. लेकिन, इसे इस बात से समझा जा सकता है कि नया बोर्ड बनने और इससे पहले भी पट्टे बनाने का काम अटकने नगर परिषद की आय रुकी हुई है. बजट पेश करने के बाद माली समाज के एक ही परिवार में हुए 11 हताहतों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.

बालोतरा (बाड़मेर). नगर परिषद सभागार में नवगठित बोर्ड की बजट बैठक में 8 करोड़ 96 लाख रुपये घाटे का बजट पेश किया गया. नगर परिषद बालोतरा के पास वर्तमान में 11 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध है, ऐसे में करीब 9 करोड़ रुपये की भरपाई नुकसान के मद में होने के बाद महज दो करोड़ ही बैलेंस रह पाएगा. बता दें कि कमेटियों को लेकर डीएलबी से आदेश नहीं आने पर इस बार वित्तीय कमेटी की बजाय आयुक्त ने बजट पेश किया. बजट को सदन की सर्वसम्मति से पारित किया गया.

बालोतरा नगर परिषद सभागार में हुई बजट बैठक

वहीं, वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रस्तावित आय 14690.29 लाख रुपये है, जबकि व्यय 15586.45 लाख रुपये है. ऐसे में 896.16 लाख रुपये आय के अनुपात में अधिक व्यय होंगे. नगर परिषद बालोतरा के पास वर्तमान में 11 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध है. इस तरह करीब 9 करोड़ रुपए की भरपाई नुकसान के मद में होने के बाद महज 2 करोड़ ही बैलेंस रह पाएगा.

पढ़ें: 700 सालों में पहली बार तिलवाड़ा पशु मेला कोरोना वायरस के चलते निरस्त

हालांकि नगर परिषद ने भूमि नीलामी, नियमन और पट्टे सहित अन्य स्रोतों से आय करने का बजट में हवाला दिया है. लेकिन, इसे इस बात से समझा जा सकता है कि नया बोर्ड बनने और इससे पहले भी पट्टे बनाने का काम अटकने नगर परिषद की आय रुकी हुई है. बजट पेश करने के बाद माली समाज के एक ही परिवार में हुए 11 हताहतों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.