बालोतरा (बाड़मेर). शहर में भाजपा का बोर्ड बनने के बाद से ही नगरपरिषद में भाजपा के पार्षदों की अंदरूनी कलह देखने को मिल रही थी. वहीं सभापति सुमित्रा जैन पार्षदों के साथ सुलह करवाती नजर नही आई.
नतीजा यह हुआ कि नगर परिषद की बोर्ड बनने के बाद हुई पहली बैठक में नाराज होकर वार्ड संख्या 29 की पार्षद पूजा वैष्णव ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. पूजा का कहना है कि भाजपा सभापति सभी पार्षदों के साथ भेदभाव करते हैं. हमने पार्टी को अधिक महत्ता दी और हमें ही पार्टी से अलग रखा जा रहा था. इसलिए मैंने कांग्रेस का दामन थाम लिया.
पढ़ें: राजस्थान सरकार जा सकती है CAA के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट, कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने किया इशारा
बता दें कि नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन की अध्यक्षता और विधायक मदन प्रजापत की मौजूदगी में साधारण सभा की पहली बैठक आयोजित हुई. जिसमें सभापति विधायक और पार्षदों का सम्मान किया गया. इसके बाद नगर परिषद समितियों के गठन के प्रस्ताव रखे गए.
सभापति वह प्रतिपक्ष नेता महबूब खान ने अलग-अलग प्रस्ताव रखे. इसके बाद सर्वसम्मति से सभापति के समितियों के प्रस्ताव पारित किए गए और विकास कार्यों पर चर्चा की गई. वहीं विधायक ने बगैर भेदभाव के विकास कार्य करने वह करवाने की बात कही.